लापरवाही की हद, कैसे न हो कोरोना हावी, जब नियमों की हो रही अनदेखी Bulandshahar News

बुलंदशहर में डीएम और एसएसपी तो अपनी तरफ से सख्ती किए हुए है लेकिन पुलिस के छोटे अधिकारी अपनी दोस्ती निभाने के लिए न तो शारीरिक दूरी का पालन करा रहे हैं

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:00 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:00 PM (IST)
लापरवाही की हद, कैसे न हो कोरोना हावी, जब नियमों की हो रही अनदेखी Bulandshahar News
लापरवाही की हद, कैसे न हो कोरोना हावी, जब नियमों की हो रही अनदेखी Bulandshahar News

बुलंदशहर, जेएनएन। केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार सभी ने अपने हुक्मरानों को निर्देश दिए हुए है कि वह कोरोना को हल्के में न ले। सरकार के द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का अनलॉक में सख्ती के साथ पालन कराए। ताकि कोरोना को हराया जा सके, लेकिन बुलंदशहर में सबकुछ इसके विपरित हो रहा है। डीएम और एसएसपी तो अपनी तरफ से सख्ती किए हुए है, लेकिन पुलिस के छोटे अधिकारी अपनी दोस्ती निभाने के लिए न तो शारीरिक दूरी का पालन करा रहे हैं और न ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं, जो बिना मास्क के बाजारों में आ रहे है। हालांकि रक्षा बंधन पर्व पर हॉट स्पॉट पर सख्ती बरकरार रही। यहां का डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण किया।

मिठाई की दुकानों पर खूब दिखी लापरवाही

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी व्यापारियों के साथ बैठक करके साफ कहा था कि दुकानों पर लापरवाही न बरती जाए। शारीरिक दूरी का पालन हो। सामान उसे ही दिया जाए, जो मास्क लगाकर आए। सभी व्यापारियों ने भी नियमों का पालन कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन सोमवार को रक्षा बंधन पर्व पर मिठाई की दुकानों पर खूब लापरवाही देखने को मिली। शारीरिक दूरी का पालन नहीं हुआ। बिना मास्क के लाेग खड़े रहे। अंसारी रोड स्थित एक दुकान पर लापरवाही की हद हो गई।

सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स रहा तैनात

कोरोना से बचाव को नियमों का पालन कराने एवं सुरक्षा की दृष्टि से सोमवार की सुबह ही सात बजे पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था। काला आम चौराहा, भूड़ चौराहा, अंसारी रोड चौराहा, काली नदी रोड, शिकारपुर तिराहा, दिल्ली रोड और सभी बाजारों में फोर्स को तैनात कर दिया गया था। पीएसी के साथ साथ थाना पुलिस को भी लगाया गया।

हॉट स्पॉट पर हुई होम डिलीवरी

जिले में 97 हॉट स्पॉट है। सोमवार की सुबह जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने हाॅट स्पॉट पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। यहां पर लोगों को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने के लिए बाजार में जाने की अनुमति नहीं थी। इसलिए लोगों को जिला प्रशासन ने सामान की होम डिलीवरी कराई।

इन्‍होंने कहा...

रक्षा बंधन पर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। बाजारों में लापरवाही करने वालों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कुछ स्थानों की वीडियोग्राफी की है। जिसके बाद तहत मुकदमे दर्ज होंगे।

- रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी