हत्या की सूचना के बाद मौके पर जाने को लेकर थाने में घमासान

हत्या जैसे संगीन मामले में भी पुलिसकर्मियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:17 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:17 AM (IST)
हत्या की सूचना के बाद मौके पर जाने को लेकर थाने में घमासान
हत्या की सूचना के बाद मौके पर जाने को लेकर थाने में घमासान

मेरठ, जेएनएन। हत्या जैसे संगीन मामले में भी पुलिसकर्मियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है। रिठानी में पानी की टंकी के पास झाड़ी में किशोर का शव पड़ा था। हत्या की सूचना पर थाने की फोर्स को तत्काल मौके पर पहुंचने के आदेश के बावजूद पुलिस काफी देर से पहुंची। साथ ही हेडकास्टेबल और सिपाही आपस में ही भिड़ गए। हेडकास्टेबल गजेंद्र सिंह को सिपाही मोनू ने मौके पर जाने इन्कार कर दिया। उसने बताया कि रात की ड्यूटी करके आया है, ऐसे में एकदम नहीं जा सकता। सिपाही ने मुंशी को कहा कि लगातार थाने में उसका उत्पीड़न हो रहा है। कप्तान के सामने पेश होकर पूरे मामले से अवगत कराएंगे। तब मुंशी गजेंद्र ने सिपाही मोनू के खिलाफ जीडी में तस्करा डाल दिया। हालाकि उसे आनलाइन नहीं किया। इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप अवकाश पर होने की वजह से करीब 12 बजे उनसे बात की गई। इसके बाद अन्य दारोगा भी इस मामले में बीच बचाव करने लगे। तब सिपाही सोनू ने गजेंद्र से गलती मानी। उसके बाद डाला गया तस्करा निरस्त किया गया। एएसपी ने कहा कि पूरे प्रकरण की जाच कराकर कप्तान को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

गुमशुदगी दर्ज कर हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही पुलिस

किशोर आदित्य शर्मा सोमवार शाम पाच बजे से लापता था। स्वजन ने रात नौ बजे के बाद थाने पहुंचकर परतापुर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। सिर्फ थाने के रिकार्ड में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने किशोर को तलाश नहीं किया। यदि पुलिस आसपास के एरिया में लोगों के साथ मिलकर किशोर को तलाशती तो शायद रात को ही बच्चा मिल सकता था। रिठानी व्यापार संघ के अध्यक्ष सुनील वर्मा, महामंत्री आदित्य शर्मा मौके पर पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया। साथ ही चेतावनी दी है कि 24 घटे में वारदात का पर्दाफाश नहीं हुआ तो बाजार बंद कर धरना-प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी