मेरठ में थाने में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा, लव-जिहाद का लगाया आरोप

कंकरखेड़ा में 45 वर्ष का अधेड़ व्यक्ति पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को लेकर फरार हो गया। हिंदू जागरण मंच के बैनर तले पीड़ित परिवार और क्षेत्रवासियों ने हंगामा किया।

By Edited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 04:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 04:00 AM (IST)
मेरठ में थाने में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा, लव-जिहाद का लगाया आरोप
मेरठ में थाने में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा, लव-जिहाद का लगाया आरोप

मेरठ, जेएनएन। कंकरखेड़ा में 45 वर्ष का अधेड़ व्यक्ति पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को लेकर फरार हो गया। हिंदू जागरण मंच के बैनर तले पीड़ित परिवार और क्षेत्रवासियों ने सोमवार रात कंकरखेड़ा थाने में हंगामा किया। लव जिहाद का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर से नोकझोंक भी हुई। दो दिन में आरोपित की गिरफ्तारी और किशोरी बरामद नहीं होने पर एसएसपी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक कालोनी निवासी 16 वर्षीय किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा है। पड़ोस में ही किराये पर 45 मोहम्मद अब्दुल रहता था। पीड़ित परिवार का कहना है कि अब्दुल बेरोजगारों को नौकरी लगवाने का लालच देता था। तीन सितंबर को किशोरी किसी काम से बाजार गई थी और लापता हो गई। अब्दुल भी फरार है। किशोरी शैक्षिक प्रमाण पत्र भी ले गई है। कई बार अनुरोध के बावजूद पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर पाई है। लव-जिहाद का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार और हिंदू  जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा किया। इस दौरान गगन सोम, राहुल यादव, कमल मित्तल मौजूद रहे। इंस्पेक्टर बीपी सिंह कहना है कि जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी