15 अगस्त तक आरएसएस करेगा गुरु पूजन, पूरे मेरठ में में होंगे आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के अहम कुछ सबसे अहम वार्षिक गतिविधियों व कार्यक्रमों में एक गुरु पूजन कार्यक्रम इस वर्ष 15 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत गुरु पूर्णिमा उत्सव के बाद से ही शुरू हो गई है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:48 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:48 AM (IST)
15 अगस्त तक आरएसएस करेगा गुरु पूजन, पूरे मेरठ में में होंगे आयोजन
गुरु पूजन कार्यक्रम इस वर्ष 15 अगस्त तक मनाया जाएगा।

मेरठ, जेएनएन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के अहम कुछ सबसे अहम वार्षिक गतिविधियों व कार्यक्रमों में एक गुरु पूजन कार्यक्रम इस वर्ष 15 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत गुरु पूर्णिमा उत्सव के बाद से ही शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण की अनुमानित तीसरी लहर को देखते हुए स्वयंसेवक सीमित संख्या में स्थानीय शाखा में पहुंचकर ध्वज प्रणाम व संघ की परंपरा का निवर्हन करके समर्पण समर्पित कर रहे हैं।

हर साल आरएसएस संगठन के उद्देश्यों के पूरा करने व उसे मजबूती प्रदान करने के लिए गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित करता है। इसी क्रम में इस बार 15 अगस्त यानी स्वाधीनता दिवस तक गुरु पूजन के आयोजित होंगे। कोरोना के साए के बीच इस बार भी पिछली वर्ष की तरह सीमित गतिविधियों के साथ मेरठ प्रांत में गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में मेरठ महानगर के 32 नगरों में स्वयंसेवक व संघ के दायित्ववान लोग तय स्थान पर पहुंचकर, मां भारती व संघ की परंपरा के अनुसार ध्वज प्रणाम करके गुरु पूजन के कार्यक्रम संपन्न किए जा रहे हैं।

इसी प्रकार संघ के 32 नगरों में आने वाली बस्तियों में प्रत्येक शाखा स्तर पर पूजन कार्यक्रम रखे गए हैं। संघ के प्रचार केंद्र वीएसके की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गुरु पूजन कार्यक्रम इस बार 25 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेंगे। वहीं इस कड़ी में शनिवार को शस्त्रीनगर क्षेत्र में आने कुछ शाखाओं में गुरु पूजन के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें शाखा स्तर तक के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। 

chat bot
आपका साथी