महंगे शौक पूरे करने के लिए बना लुटेरा

महंगे शौक पूरे करने के लिए एक युवक ने लूट करना शुरु कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:50 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:50 AM (IST)
महंगे शौक पूरे करने के लिए बना लुटेरा
महंगे शौक पूरे करने के लिए बना लुटेरा

मेरठ,जेएनएन। महंगे शौक पूरे करने के लिए एक युवक ने लूट करना शुरु कर दिया। लूट करने के बाद आरोपित खुद व अपने दोस्तों को शहर के बड़े होटल व रेस्टोरेट में दावत देता था। पुलिस ने सीसीटीवी से पहचान कर आरोपित को दबोच लिया। उसके पास लूट का मोबाइल भी बरामद हुआ है।

लालकुर्ती थाना प्रभारी अतर सिंह यादव का कहना है कि एक सप्ताह पहले बुलंदशहर के ग्राम पूठा थाना जहांगीराबाद निवासी सलीम खां से बेगमपुल स्थित यूके बैंक के समीप बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। उन्होंने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना स्थल व उसके आसपास की फुटेज खंगालनी शुरु कर दी। तभी फुटेज में संदिग्ध विकास कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी कुम्हारों वाली गली जत्तीवाड़ा थाना देहली गेट घटना स्थल के आसपास घूमता दिखा। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपित को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि महंगे शौक पूरे करने के लिए उसने लूट करनी शुरू की थी। इससे पहले आरोपित एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल लूट कर चुका है। इसे पूर्व में देहली गेट पुलिस ने जेल भेजा था। सिविल लाइन पुलिस ने वांछित दबोचे : सिविल इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा के मुताबिक शुक्रवार को वांछित आरोपितों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वांछित आरोपित सुनील कुमार उर्फ पहाड़ी पुत्र रूद्र बहादुर राणा निवासी संजय नगर, राशिद पुत्र नसीर अहमद निवासी पूर्वा अहमद अंसार वाली गली सूरज कूंड और मोहित शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी गली नंबर-12 आबू नाला वाली पटरी फूलबाग कालोनी थाना नौचंदी को दबोच लिया गया।

chat bot
आपका साथी