राज्यमंत्री का रोड शो, पैतृक कस्बे में भव्य स्वागत

जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री दिनेश खटीक राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक कस्बा फलावदा पहुंचे। कस्बे के लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया और फूलों की वर्षा की। इस दौरान रोड शो निकाला गया और जमकर आतिशबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:32 PM (IST)
राज्यमंत्री का रोड शो, पैतृक कस्बे में भव्य स्वागत
राज्यमंत्री का रोड शो, पैतृक कस्बे में भव्य स्वागत

मेरठ, जेएनएन। जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री दिनेश खटीक राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक कस्बा फलावदा पहुंचे। कस्बे के लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया और फूलों की वर्षा की। इस दौरान रोड शो निकाला गया और जमकर आतिशबाजी की।

राज्यमंत्री दिनेश खटीक का सोमवार को कस्बे में पहुंचने पर लोगों ने स्वागत किया। संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर पंचायत प्रांगण में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री को चांदी का मुकुट एवं माला पहना स्वागत किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कस्बे के लोगों को अपना परिवार बताया। कहा कि कस्बे के अलावा फलावदा आसपास के गांव के लोगों ने उनके लिए विधानसभा चुनाव में गांव में पहुंचकर वोट मांगे थे। इसके लिए उन्होंने धन्यवाद दिया। कहा कि फलावदा कस्बे और क्षेत्र के गांव का अब कोई काम नहीं रुकेगा। कस्बे फलावदा का बालक सरकार में विधायक और मंत्री बनाया गया है, जिससे कस्बे का नाम विश्व में प्रसिद्ध हो गया।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता अशोक सैनी ने किया। समारोह के बाद राज्यमंत्री ने अपने आवास पर पूजा अर्चना कर प्रवेश किया और हवन में भाग लिया।

राजनैतिक गुरु के आवास पर भी पहुंचे राज्यमंत्री

राज्यमंत्री ने मवाना खतौली चौराहा स्थित अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा एवं अपने राजनीतिक गुरु ब्रहमसिंह सैनी के आवास पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

राज्यमंत्री को पहनाई एक लाख की माला

हाजी शहजाद जमील कुरैशी ने राज्यमंत्री का मंत्री का एक लाख की माला पहनाकर स्वागत किया।

स्वागत समारोह में व्यापारी एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष अश्वनी विश्नोई, पप्पू उर्फ कृष्ण गोपाल, अजय शर्मा, नरेंद्र खटीक, विपिन उर्फ बब्बू रस्तोगी, पारस गर्ग, अनुज सैनी, प्रदीप बिश्नोई, अरुण विश्नोई, रिकू रस्तोगी, रामकुमार सैनी, जिला पंचायत सदस्य चौधरी विश्वास प्रमुख, ब्लाक प्रमुख पति डा.योगेश प्रधान, सैयद समीम रिजवी, अनुज भाटी, संदीप प्रधान, कैप्टन बिजेंदर फौजी, विपिन रस्तोगी, श्रीओम गुर्जर, तंजैब चौधरी, भारतवीर चौधरी, नामित सभासद रामानंद विलटोरिया, जिला पंचायत सदस्य नितिन खटीक,सुबोध गुज्जर, कृष्णपाल सैनी, रितुराज सैनी, इमलाख कुरैशी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी