Road Safety Campaign: मेरठ में 18 से होगा सड़क सुरक्षा माह का आरंभ , जागरूकता के लिए इन सबका होगा आयोजन

सड़कों होने वाली दुर्घटनाओं से किस प्रकार से बचा जा सकता है इसी को मद्देनजर रखते हुए इस बार मेरठ में आगामी 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की जा रही है। इस दौरान जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा। यह 17 फरवरी तक चलेगा।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 03:09 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 03:09 PM (IST)
Road Safety Campaign: मेरठ में 18 से होगा सड़क सुरक्षा माह का आरंभ , जागरूकता के लिए इन सबका होगा आयोजन
मेरठ में सड़क सुरक्षा माह का आरंभ 18 जनवरी से होने जा रहा है।

मेरठ,जेएनएन। Road Safety Campaign मेरठ में 18 जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आरंभ हो रहा है। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में 18 को वाकथान से इसका शुभारंभ किया जाएगा। कैलाश प्रकाश स्टेडियम से वाकथान आरंभ होगी और ईव्ज चौराहे पर समाप्त होगी। रैली में छात्र छात्राएं, खिलाडी, ट्रांसपोर्टर, कर्मचारी भाग लेंगे। रैली का रूट स्टेडियम, इमली चौराहा, अम्बेडकर चौराहा और ईव्ज चौराहा होगा। 17 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रमों में स्कूलों में छात्रों, टीपी नगर, रोडवेज डिपो में चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। कठपुतली शो, नुक्कड़ नाटक, निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी