सड़क में इतने गडढे चलना भी हो रहा मुश्किल

शहरी क्षेत्र में हापुड़ रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने वाले बिजली बंबा बाईपास पर जुर्रानपुर रेलवे फाटक पर जाम लगा रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:24 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:24 AM (IST)
सड़क में इतने गडढे चलना भी हो रहा मुश्किल
सड़क में इतने गडढे चलना भी हो रहा मुश्किल

मेरठ, जेएनएन। शहरी क्षेत्र में हापुड़ रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने वाले बिजली बंबा बाईपास पर जुर्रानपुर रेलवे फाटक पर जाम लगा रहता है। फाटक के दोनों ओर 100-100 मीटर में गहरे गड्ढे होने के कारण जाम लग रहा है। सड़क का स्वामित्व लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के पास है, लेकिन फाटक का यह हिस्सा रेलवे की जिम्मेदारी है। सड़क सिगल लेन है, जिससे कभी भी जाम लग जाता है।

तैनात रहती है ट्रैफिक पुलिस

जुर्रानपुर रेलवे फाटक पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है। ट्रैफिक पुलिस के दारोगा अमित सिंह ने बताया कि रेलवे फाटक के दोनों ओर गड्ढों के बारे में रेलवे को सूचित किया गया है।

लोगों की परेशानी, उन्हीं की जुबानी

मुझे आए दिन बिजली बंबा बाईपास से होते हुए दिल्ली जाना होता है। रेलवे फाटक यदि खुला भी हो तो गड्ढों के कारण जाम लगा रहता है। भारी वाहनों के गुजरने से बाईपास पर रेलवे फाटक के दोनों तरफ गड्ढे हो गए हैं।

-आशीष मलिक, व्यापारी

आफिस के काम से गाजियाबाद व मुरादनगर जाता हूं। मेरे पास अपनी गाड़ी होती है। कोई ऐसा दिन नहीं होता, जब रेलवे फाटक पर जाम न मिलता हो। मैंने व्यक्तिगत तौर पर फाटक पर तैनात रेलवे कर्मचारी को कई बार अवगत कराया है। लेकिन पता नहीं गड्ढों से निजात कब मिलेगी।

-कैलाश चौहान, अधिवक्ता

सड़क की जानकारी

सड़क का नाम- बिजली बंबा बाईपास (हापुड़ रोड से दिल्ली रोड शाप्रिक्स माल चौराहे तक)

सड़क का स्वामित्व- लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड

सड़क की लंबाई - 7.5 किमी

सड़क का अंतिम नवीनीकरण- मार्च 2019

नवीनीकरण करने वाली कंपनी- जीत कंस्ट्रक्शन

नवीनीकरण की लागत- 1.30 करोड़

डीएलपी- दो वर्ष

मौजूदा स्थिति- मार्च 2021 में सड़क की मियाद समाप्त हो गई है।

इनका कहना है

रेलवे लाइन फाटक पर रेलवे के स्वामित्व वाले कुछ हिस्से में गहरे गड्ढे हैं। लोनिवि की ओर से बिजली बंबा बाईपास पर सड़क में कच्चे पैच वर्क कराए जा रहे हैं। बारिश के बाद इन्हें पक्का कर दिया जाएगा।

-अतुल कुमार, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग खरखौदा व मेरठ के बीच रेलवे फाटक पर सड़क के बारे में पता किया जाएगा। यदि सड़क रेलवे लाइन के पास होगी तो बारिश के बाद इसकी मरम्मत की जाएगी।

-अजय नंदन, डीआरएम, मुरादाबाद डिवीजन

chat bot
आपका साथी