गंगानगर एक्सटेंशन में संवरने लगे पार्क व बनने लगी सड़कें, इतने आवंटियों को मिला कब्जा Meerut News

एमडीए द्वारा विकसित किए जा रहे मवाना रोड स्थित गंगानगर एक्सटेंशन में पार्क संवरने लगे हैं। चौड़ी सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। गंगानगर एक्सटेंशन में एमडीए ने यू और एक्स पाकेट में लगभग 101 आवंटियों को कब्जा दे दिया है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:42 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:42 AM (IST)
गंगानगर एक्सटेंशन में संवरने लगे पार्क व बनने लगी सड़कें, इतने आवंटियों को मिला कब्जा Meerut News
मेरठ में गंगानगर एक्‍सटेनशन का निर्माण कार्य शुरू।

मेरठ, जेएनएन। एमडीए द्वारा विकसित किए जा रहे मवाना रोड स्थित गंगानगर एक्सटेंशन में पार्क संवरने लगे हैं। चौड़ी सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। गंगानगर एक्सटेंशन में एमडीए ने यू और एक्स पाकेट में लगभग 101 आवंटियों को कब्जा दे दिया है। इसके अलावा किला रोड से मवाना रोड को जोड़ने वाली 45 मीटर चौड़ी सड़क पर भी पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए बिजली के पोल स्थापित किए जा रहे हैं।

हरे-भरे पार्क व चौड़ी सड़कें सभी सुविधाएं

लगभग 57 हेक्टेयर में फैले गंगानगर एक्सटेंशन को एक्स और यू पाकेट में विकसित किया जा रहा है। सर्वाधिक आवंटी दोनों पाकेट में अपने कब्जे लेने पहुंच रहे हैं। दोनों पाकेट में एमडीए चौड़ी सड़कें, सीवर लाइन, वाटर लाइन, ड्रेन, पार्क व बिजली आदि सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेगा। इसमें सड़क की चौड़ाई 18 मीटर होगी। गंगानगर एक्सटेंशन में हरे-भरे पार्क दिए गए हैं। जिसमें पौधरोपण किया गया है। इसके अलावा सड़क किनारे भी पौधे रोपे गए हैं। सड़कों पर बिजली की लाइन, सीवर लाइन, वाटर लाइन आदि सुविधाओं पर भी तेजी से कार्य प्रगति पर है।

एक्स और यू पाकेट में पहुंच रहे आवंटी

एमडीए के अधिशासी अभियंता अरुण शर्मा ने बताया कि यू और एक्स पाकेट में क्रमश: 81 और 11 आवंटियों को कब्जा सौंप दिया गया है। इसके अलावा 9 आवंटी भी प्रक्रिया में शामिल हैं। उधर, 45 मीटर चौडी सड़क पर मेन कैरिज वे और एप्रोच रोड चालू हो गई है। पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइट लगाई जा रही हैं। इसके अलावा पांच मीटर डिवाइडर रोड में हरियाली के लिए पौधे और सड़क के दोनों ओर ड्रेन निर्माणाधीन अवस्था में हैं। एनएच की तर्ज पर मास्टर प्लान के तहत 45 मीटर चौड़ी सड़क व 2200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण मार्च तक पूरा होना है। 

chat bot
आपका साथी