सड़क पर कचरा फेंकते निगम की टीम ने चार लोगों को पकड़ा, वसूला जुर्माना

दौराला के हाईवे स्थित कनोड़ा गांव के पास बुधवार रात सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिनमें एक महिला और तीन युवक शामिल है। सड़क पार कर रही महिला से कार टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़ने से पलट गई। कार में तीन युवक सवार थे।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:04 PM (IST)
सड़क पर कचरा फेंकते निगम की टीम ने चार लोगों को पकड़ा, वसूला जुर्माना
मेरठ में सड़क हादसे में चार घायल।

मेरठ, जेएनएन। वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए नगर निगम द्वारा सड़क पर कचरा फेंकने और कूड़ा जलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। गुरुवार को वार्ड आठ में कचरा सड़क पर फेंकने के दौरान चार लोगों को पकड़ा गया। जिनसे मौके पर ही 800 रुपये जुर्माना वसूला गया। 

सुबह सफाई नायक महेश टोंक, संजय, सुधीर कुमार की टीम नूर नगर रोड पहुंचे। यहाँ सड़क पर कचरा फेंकते समय चार दुकानदारों को पकड़ लिया। दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की। प्रति दुकानदार 200 रुपये की रसीद काट दी। इसके साथ कि दुकानदारों को दुकान में एक डस्टबिन रखने की सलाह दी। सड़क पर कचरा न फेंकने की हिदायत दी। कहा कि दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की टीम ने यह भी हिदायत दी है कि कूड़ा भी न जलाया जाए। कूड़ा जलाते पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी