बागपत में दर्दनाक सड़क हादसा : यात्रियों से भरी मिनी बस ट्रक से टकराई, 18 घायल व एक की मौत

किशनपुर बराल बस स्टैंड पर यात्री से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई। इस घटना में तकरीबन 18 लोग घायल हो गए। वहीं एक की मौत पुष्टि हुई है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 08:27 PM (IST)
बागपत में दर्दनाक सड़क हादसा : यात्रियों से भरी मिनी बस ट्रक से टकराई, 18 घायल व एक की मौत
बागपत में दर्दनाक सड़क हादसा : यात्रियों से भरी मिनी बस ट्रक से टकराई, 18 घायल व एक की मौत

बागपत, जेएनएन। किशनपुर बराल बस स्टैंड पर यात्री से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई। इस घटना में तकरीबन 18 लोग घायल हो गए। वहीं एक की मौत पुष्टि हुई है। मौके पर प‍हुंची एंबुलेंस की गाडियां और लोगों की मदद से घायलों को अस्‍पताल तक पहुंचाया गया है। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। इस दौरान लोगों की वहां पर भारी भींड लगी रही।

ऐसे हुआ हादसा

शनिवार की शाम रोडवेज की अनुबंधित बस गाजियाबाद के लोनी से शामली जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की अनुबंधित बस व रोडवेज बस के बीच किशनपुर बराल से यात्रियों को बैठाने को लेकर रेस हो रही थी। इस रेस के दौरान ही अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इससे बस में सवार एक की मौत हो गई व 18 घायल हो गए। घायलों को बड़ौत के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। मारे गए व्यक्ति की पहचान शामली के एलम निवासी संजीव पुत्र सतबीर की शिनाख्त हुई है। एसपी अभिषेक ने बताया कि पूरी घटना की जांच कराई जाएगी। 

chat bot
आपका साथी