बागपत में जिला पंचायत सदस्यों के उत्पीड़न के विरोध में एसपी दफ्तर पर रालोद और सपा की महापंचायत

बागपत में जिला पंचायत सदस्यों के खिलाफ दर्ज मुकदमों के विरोध में एसपी दफ्तर पर हुई महापंचायत में रालोद व सपा के नेता ने प्रदर्शन किया। बोले फर्जी मुकदमें दर्ज करना बंद करें वरना होगा जन आंदोलन ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:58 PM (IST)
बागपत में जिला पंचायत सदस्यों के उत्पीड़न के विरोध में एसपी दफ्तर पर रालोद और सपा की महापंचायत
बागपत में उत्पीड़न के विरोध में एसपी दफ्तर पर रालोद और सपा की महापंचायत।

बागपत, जेएनएन। जिला पंचायत सदस्यों के खिलाफ दर्ज मुकदमों के विरोध में एसपी दफ्तर पर हुई महापंचायत में रालोद व सपा के नेता ने प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि पुलिस-प्रशासन फर्जी मुकदमे दर्ज करना बंद करें और दर्ज मुकदमों को तत्काल खत्म करें। वरना सड़कों पर उतरकर जनआंदोलन किया जाएगा।

बुधवार सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक एसपी दफ्तर पर महापंचायत हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस-प्रशासन द्वारा आए दिन अलोकतांत्रिक रूप से पार्टी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य व उनके स्वजन के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की घोषित उम्मीदवार ममता किशोर के खिलाफ भी झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बागपत की जनता में आक्रोश है। पुलिस-प्रशासन फर्जी मुकदमे दर्ज करना बंद करे और पूर्व में दर्ज किए गए मुकदमों को तत्काल समाप्त करे। यदि उनकी मांग पूरी न हुई तो पार्टी को कलक्ट्रेट, तहसील व थानों आदि का घेराव करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। चक्का जाम किया जाएगा। एडीएम अमित कुमार ङ्क्षसह व एएसपी मनीष कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंपा गया।

भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ दी तहरीर

राजकुमार वाल्मीकि ने एएसपी को जिला पंचायत अध्यक्ष की भाजपा प्रत्याशी बबली देवी के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि बबली देवी ने रेलवे नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। रुपये मांगने पर धमकी दी।

ये रहे मौजूद

महापंचायत की अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष डाक्टर जगपाल ङ्क्षसह तेवतिया व संचालन नीरज पंडित ने किया। महापंचायत में थांबा चौधरी ब्रजपाल ङ्क्षसह, चौबीसी खाप चौधरी रणवीर ङ्क्षसह, पूर्व मंत्री मैराजुद्दीन, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, गजेन्द्र मुन्ना, रालोद के राष्ट्रीय सचिव सुखवीर ङ्क्षसह गठीना, कुलदीप उज्जवल, सपा जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, शौकेंद्र तोमर, एडवोकेट जयवीर ङ्क्षसह तोमर, नवाब अहमद हमीद, कपिल गुर्जर, हाजी जमीरुद्दीन अब्बासी, सतीश चौधरी, विश्वास चौधरी, उपेंद्र धामा, अरुण तोमर उर्फ बोबी, शकील अहमद, अनुज पंवार, सुरेश मलिक, मास्टर ओमवीर तोमर, ओमवीर ढाका, सोमेन्द्र ढाका, राजू तोमर सिरसली, अमित जैन, विकास प्रधान, शकील सैफी, मोहन वेदी, जाहिद खान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी