मेरठ में बीएसएफ से रिटायर जवान होमगार्ड की वर्दी पहनकर करता है ठगी, झूठे केस में फंसवाने की देता है धमकी

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति बीएसएफ से रिटायर हुआ था। आरोप है कि अब वह होमगार्ड की वर्दी पहनता है। कई लोगों से वह उनके मामले थाना स्तर से निबटवाने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी कर चुका है।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:57 PM (IST)
मेरठ में बीएसएफ से रिटायर जवान होमगार्ड की वर्दी पहनकर करता है ठगी, झूठे केस में फंसवाने की देता है धमकी
मेरठ में बीएसएफ से रिटायर जवान होमगार्ड की वर्दी पहनकर करता है ठगी

मेरठ, जागरण संवाददाता। बीएसएफ का रिटायर जवान होमगार्ड की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब गालिब करता है। यहीं नहीं कई लोगों को अपने झूठ के जाल में फंसाकर हजारों रुपये की ठगी भी कर चुका है। पुलिस से शिकायत करने पर झूठे केस में फंसवाकर पकड़वाने की धमकी भी देता है। अब एक पीड़ित ने पहले कंकरखेड़ा थाने और फिर कप्तान दफ्तर में प्रकरण की शिकायत की है।

यह है मामला

कंकरखेड़ा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति बीएसएफ से रिटायर हुआ था। आरोप है कि अब वह होमगार्ड की वर्दी पहकर जगह-जगह घूमता रहता है। वर्दी पर दो स्टार भी लगे हैं। कई लोगों से वह उनके मामले थाना स्तर से निबटवाने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी कर चुका है। पहले तो लोगों ने समझा कि संभवत: बीएसएफ से रिटायर्ड होने के बाद उसे आसानी से होमगार्ड में नौकरी मिल गई होगी, मगर जब उसकी करतूत पता चली तो ठगी का शिकार हुए लोग सकते में पड़ गए। इनमें से एक पीड़ित ने थाने पहुंचकर प्रकरण की पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो पीड़ित कप्तान आफिस पहुंचा और ठगी के प्रकरण की शिकायत की। पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपित ठग पुलिस में शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाने की भी धमकी देता है। थाना पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर आने पर मामले की जांच कर आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी