त्‍योहार की खुमारी : सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल, देखें कहां तक पहुंची वेटिंग Meerut News

दीपावली के पर्व पर सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो गया है। कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 350 का आंकड़ा पार कर गई है जिससे नो रूम का टैग लग गया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:09 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 11:09 AM (IST)
त्‍योहार की खुमारी : सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल, देखें कहां तक पहुंची वेटिंग Meerut News
त्‍योहार की खुमारी : सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल, देखें कहां तक पहुंची वेटिंग Meerut News

मेरठ, जेएनएन। दीपावली के पर्व पर सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो गया है। कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 350 का आंकड़ा पार कर गई है जिससे नो रूम का टैग लग गया है। लखनऊ जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस में 24 से 26 अक्टूबर और 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सभी दिनों में वेटिंग 50 से अधिक है। 27 और 28 को आरएसी उपलब्ध है। इसी तरह लखनऊ से मेरठ आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस में 29 से एक नवंबर तक कोई सीट खाली नहीं है। मेरठ से जाने वाली संगम एक्सप्रेस में भी 24 से 30 तक कोई सीट नहीं है। वेटिंग भी 150 और 160 तक है।

यह है वर्तमान हालात

इलाहाबाद जाने वाली संगम एक्सप्रेस 24, 25, 26 अक्टूबर को वेटिंग है। 27 और 28 को सीट उपलब्ध है। 29 और 30 को आरएसी है। राज्यरानी में भी 24, 25 और 26 अक्टूबर को वेटिंग 40 से अधिक है। वापसी में 25 को वेटिंग है बाकी दिनों में सीटें उपलब्ध हैं। मेरठ से मुंबई जाने वाली गोल्डन टेंपल में 24 से छह नवंबर तक वेटिंग 100 से ऊपर है। मुंबई से मेरठ आने वाली गोल्डन टेंपल में 25 अक्टूबर को वेटिंग भी नहीं मिल रही है। 350 वेटिंग के बाद रिजर्वेशन का टिकट बंद कर दिया गया है। इसके बाद की तिथियों में क्रमश: 165, 135 वेटिंग है। चार नवंबर तक यही स्थिति है। शालीमार एक्सप्रेस में 24 से सात नवंबर तक कोई सीट उपलब्ध नहीं है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में मेरठ से अमृतसर में 24 से 30 अक्टूबर तक कोई सीट खाली नहीं है।

आज भी रद रहेंगी कई ट्रेनें

दोहरी करण के कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सोमवार को पैसेंजर ट्रेने निरस्त रहने से यात्रियों को परेशानियों का सामाना करना पड़ा। मंगलवार को अहमदाबाद मेल, देहरादून एक्सप्रेस अप और डाउन, शताब्दी एक्सप्रेस अप और डाउन निरस्त रहेंगी। 64561 दिल्ली अंबाला पैसेंजर, 64562 अंबाला दिल्ली पैसेंजर और 54472 ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर ट्रेन भी आज नहीं चलेंगी। 

chat bot
आपका साथी