Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस पर गाइडलाइन जारी, धूमधाम से मनेगी 26 जनवरी, होंगे सभी कार्यक्रम

Republic Day 2021 गणतंत्र ि‍दिवस को मनाने को लेकर आशंका अब समाप्‍त हो गई है। प्रदेश से गाइडलाइन जारी होते ही अब यह तय हो गया है कि गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। साथ ही सभी कार्यक्रम भी होंगे।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 01:21 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:21 AM (IST)
Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस पर गाइडलाइन जारी, धूमधाम से मनेगी 26 जनवरी, होंगे सभी कार्यक्रम
धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस ।

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के चलते स्वतंत्रता दिवस के बाद अब गणतंत्र दिवस के आयोजन में भी सख्ती की आशंका से लोग मायूस थे लेकिन प्रदेश सरकार ने उनकी आशंका को समाप्त कर दिया है। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने ने गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर गाइड लाइन जारी की हैं जिनके तहत सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे।

दिशा निर्देशों के मुताबिक सरकारी भवनों पर सुबह 8.30 बजे और शिक्षण संस्थाओं में सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा। शिक्षण संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नाटक, विचार गोष्ठी, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं भी कराने का निर्देश है। झंडारोहण के तुरंत बाद पुलिस परेड होगी। जिसकी सलामी केंद्र अथवा प्रदेश सरकार के मंत्री लेंगे। उनके न रहने पर कमिश्नर अथवा डीएम सलामी लेंगे। परेड में जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सैन्य बलों की विधवाओं और अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

दिन में शिक्षण संस्थाओं में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने, तीसरे पहर में एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड का रूट मार्च कराया जाए। दोपहर में किसी खुले स्थान में आम सभा कराने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान अधिकारी जनता को प्रदूषण से बचाव के लिए किये जा रहे सरकारी प्रयासों तथा विकास संबंधी प्राथमिकताओं की जानकारी भी देंगे। इस दौरान कोविड-19 के मद्देनजर जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश भी शासन ने दिया है शासन के आदेश प्राप्त होते ही जिला प्रशासन ने उनके मुताबिक काम करना शुरू कर दिया है।  

chat bot
आपका साथी