वाल्मीकि जयंती और बारावफात के कार्यक्रमों पर थानों से मांगी गई रिपोर्ट Meerut News

मेरठ शहर में वाल्मीकि जयंती और बारावफात के कार्यक्रम को लेकर अलर्ट घोषित कर दिया है। हर साल बारावफात और वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इस कोरोना के चलते सावधानी को देखते हुए थानों से रिपोर्ट मांगी गई है कि कार्यकम की अनुमित मिले या नहीं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 01:46 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 01:46 PM (IST)
वाल्मीकि जयंती और बारावफात के कार्यक्रमों पर थानों से मांगी गई रिपोर्ट Meerut News
वाल्मीकि जयंती और बारावफात के कार्यक्रम को लेकर शहर में अलर्ट किया गया है।

मेरठ,जेएनएन। वाल्मीकि जयंती और बारावफात के कार्यक्रम को लेकर शहर में अलर्ट घोषित कर दिया है। शहर में हर साल बारावफात और वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। करोना संक्रमण के दौरान उक्त कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा या नहीं, इसे लेकर थाने से रिपोर्ट मांगी गई है। शासन की तरफ से पूछा गया है कि कार्यक्रम कराए जाएंगे या नहीं।

एसएसपी ने संबंधित थानों से इसकी रिपोर्ट मंगा ली है। बताया जाता है कि थानों की संस्तुति होने के बाद ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सभी थानों से रिपोर्ट मांगी जा रही है। थानों की संस्तुति मिलने के बाद ही कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति प्रदान की जाएगी वरना कार्यक्रम होने नहीं दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी