युवकी की हत्या में पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पूठी में रविवार रात युवक की रंजिशन गोली मारकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:26 PM (IST)
युवकी की हत्या में पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
युवकी की हत्या में पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मेरठ, जेएनएन। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पूठी में रविवार रात युवक की रंजिशन गोली मारकर हुई हत्या के मामले में सोमवार को मृतक की पत्नी ने चार लोगों को नामजद करते हुए पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। उधर, हत्यारोपित 24 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से दूर हैं। सोमवार को फारेंसिक टीम ने भी गांव पहुंचकर क्राइम सीन दोहराया और साक्ष्य जुटाए। उधर, तनाव देखते हुए पुलिस बल तैनात है।

पूठी में रविवार रात अरविद उर्फ मच्छी पुत्र सुखबीर ने भाई अमित उर्फ लाला व अन्य के साथ मिलकर दीपक उर्फ भोलू पुत्र संजय त्यागी व अशोक उर्फ नीटू पुत्र सुखबीर की गोली मार दी थी। जिसमें दीपक के सिर में गोली लगने से रास्ते में ही मौत हो गयी थी जबकि अशोक के सीने में गोली लगने से घायल हुआ था। जो मेरठ अस्पताल में अभी भी उपचाराधीन है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी व एसपी देहात केशव मिश्रा भी घटना स्थल पर पहुंचे थे लेकिन दहशत में लोग घरों में बंद थे और आवाज लगाने पर भी दरवाजे नहीं खोले।

उधर, वर्ष 2007 में अरविद का अपने अविवाहित चाचा धर्मसिंह की 14 बीघा जमीन के विवाद व पुराने मुकदमों से आलाधिकारी हत्या की कड़ियां जोड़ रहे हैं। मृतक व घायल के धर्मसिंह व उसके स्वजन अनिल से संबंधों को जोड़कर पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही। सोमवार फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और गोली मारने का क्राइम सीन दोहराया। उधर, साक्ष्य भी जुटाए। उधर, मृतक की पत्नी डिपल ने अरविद, उसके भाई अमित उर्फ लाला व पड़ोसी वरुण, मोहित पुत्र राकेश समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। वहीं, हत्यारोपित पुलिस पकड़ से दूर हैं। उधर, देर शाम मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंच गया और पुलिस मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया।

वर्चस्व की लड़ाई व चुनावी रंजिश भी समाने आ रही: हत्यारोपित अरविद दबंग प्रवृत्ति का होने के साथ उसपर जानलेवा हमला समेत चार मुकदमे हैं। बीडीसी चुनाव के दौरान दीपक व उसके साथी अशोक से अरविंद की रंजिश ओर गहरा गयी। लोगों ने बताया अशोक का स्वजन ही बीडीसी यानि क्षेत्र पंचायत सदस्य बना था। अरविद उक्त वोट को ब्लाक प्रमुखी पद के एक दावेदार को दिलाना चाहता था लेकिन दीपक व अशोक इसका विरोध कर दूसरे को दिला रहे थे। इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा ने कहा कि जमीन रंजिश के साथ आपसी वर्चस्व व चुनावी रंजिश को जोड़कर जांच की जा रही है।

दारोगा व बीट सिपाही पर लग चुके आरोप

हलका दारोगा अनिलकुमार व बीट सिपाही पर ग्रामीण पहले ही अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा समेत अन्य धंधों में जुड़ने के आरोप लगा चुके हैं। आलाधिकारियों से मिलकर कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि यह पुलिसकर्मी लोगों को जेल भेजने का भय दिखाकर अवैध उगाही व प्रताड़ित करते हैं। ग्रामीण हत्यारोपित से पुलिसकर्मियों के संबंध होने का आरोप भी लगा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी