रेलवे रोड तिराहे से नाले पर अतिक्रमण हटाने की मांग

दिल्ली रोड पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए बागपत रोड को रेलवे रोड से जोड़े जाने की मांग जोरशोर से चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:59 PM (IST)
रेलवे रोड तिराहे से नाले पर अतिक्रमण हटाने की मांग
रेलवे रोड तिराहे से नाले पर अतिक्रमण हटाने की मांग

मेरठ, जेएनएन। दिल्ली रोड पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए बागपत रोड को रेलवे रोड से जोड़े जाने की मांग जोरशोर से चल रही है। संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल ने कमिश्नर को लिखे पत्र में दो सुझाव दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि रेलवे रोड, जैन नगर तिराहे पर शिवमंदिर के सामने एक नाला बना है जो बागपत रोड पर जाकर निकलता है। नाले में पानी का बहाव कम होने के कारण लोगों ने इसके आगे घेराबंदी कर फुलवारी के रूप में विकसित कर लिया है। इस नाले पर से अतिक्रमण हटा कर उस पर सड़क बनाई जा सकती है। बागपत रोड पर जहां नाला निकलता है वहां पर भी अतिक्रमण है। विपुल ने दूसरा विकल्प जैन मंदिर के सामने फार्म वाली गली का दिया है यहां पर 12 फीट लंबा और 15 फीट चौड़े टुकड़े पर बाउंड्रीवाल है और वह सड़क को अवरुद्ध कर रही है। दोनों विकल्पों का सर्वे कर अतिक्रमण हटा कर सड़क पर वाहनों का आवागमन सुनिश्चित कराने की मांग की है।

बर्बाद हुई धान की फसल के मुआवजे की मांग : बेमौसम बारिश के चलते धान की फसल को नुकसान हुआ है। राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो जयंत चौधरी ने इंटरनेट मीडिया पर मेरठ के हस्तिनापुर गंगा खादर क्षेत्र का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में किसान रणपाल सिंह के धान की फसल को जलमग्न दर्शाया गया है। खेतों में काम कर रहे श्रमिक धान की पकी हुई बालियां निकालने में लगे हैं। जयंत चौधरी ने सरकार से जिन किसानों की धान की फसल बर्बाद हुई है उन्हें मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी