कोरोना के नए स्ट्रेन के बीच राहत की खबर, मेरठ में 11 लाख लोग पहुंचे टीकाकरण के पूर्ण सुरक्षा चक्र में

मेरठ में 30 नवंबर तक लक्षित कुल व्यस्क आबादी 2549504 के सापेक्ष 1100169 लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के टीकों की दोनों डोज लगवाकर सुरक्षा चक्र में पहुंच गए हैं यानी लक्षित आबादी के 43.15 फीसद लोगों का पूर्ण कोरोनारोधी टीकाकरण हो चुका है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:56 AM (IST)
कोरोना के नए स्ट्रेन के बीच राहत की खबर, मेरठ में 11 लाख लोग पहुंचे टीकाकरण के पूर्ण सुरक्षा चक्र में
मेरठ में 11 लाख लोग पहुंचे टीकाकरण के पूर्ण सुरक्षा चक्र में।

मेरठ, जेएनएन। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमिक्रोन के बीच जहां चहुंओर खलबली मच हुई है वही, मेरठ के लिए राहत की खबर है। मेरठ में 30 नवंबर तक लक्षित कुल व्यस्क आबादी 2549504 के सापेक्ष 1100169 लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के टीकों की दोनों डोज लगवाकर सुरक्षा चक्र में पहुंच गए हैं, यानी लक्षित आबादी के 43.15 फीसद लोगों का पूर्ण कोरोनारोधी टीकाकरण हो चुका है।

वहीं, 30 नवंबर तक इस लक्षित आबादी के सापेक्ष 1970712 लोगों को पहली डोज लगवाई जा चुकी है, यानी 77.29 प्रतिशत लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है। उधर, जिला स्वास्थ्य विभाग भी मौजूदा स्थिति को देखते हुए टीकाकरण को पूरे जोर शोर से चलाने में जुट गया है। पिछले आठ दिनों से लगातार मेगा टीकाकरण अभियान की तरह प्रतिदिन 75 हजार टीके लगाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। जिसमें पिछले सप्ताह सोमवार से लेकर शनिवार तक 173479 टीके (पहली व दूसरी डोज) लगे थे।

वहीं अगर इस सप्ताह में सोमवार व मंगलवार को हुए टीकाकरण में लगे डोज को मिला दें तो अब तक आठ दिनों में करीब 2.24 यानी करीब सवा लाख डोज लगाई जा चुकी हैं। अगर टीकाकरण की यह रफ्तार बरकरार रही तो आने वाले दिनों में जल्द ही मेरठ की लक्षित आबादी कम से कम टीके की पहली डोज से आच्छादित होगी। उधर, दूसरी डोज लगवाने वाले लाभार्थियों का प्रतिशत भी 60 प्रतिशत के आंकड़े तक पहुंच जाएगा। 

chat bot
आपका साथी