CCSU में 31 जनवरी तक भरे जाएंगे यूजी व पीजी के रेगुलर और प्राइवेट परीक्षा फार्म Meerut News

विश्वविद्यालय में अब 31 जनवरी तक छात्र- छात्रएं फार्म भर सकेंगे। सोमवार को छात्रों की समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह तिथि बढ़ा दी है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 11:45 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:37 PM (IST)
CCSU में 31 जनवरी तक भरे जाएंगे यूजी व पीजी के रेगुलर और प्राइवेट परीक्षा फार्म Meerut News
CCSU में 31 जनवरी तक भरे जाएंगे यूजी व पीजी के रेगुलर और प्राइवेट परीक्षा फार्म Meerut News

मेरठ, जेएनएन। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक रेगुलर और प्राइवेट के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब 31 जनवरी तक छात्र- छात्रएं फार्म भर सकेंगे। सोमवार को छात्रों की समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा फार्म खुलने और भरने में कई तरह की शिकायत आ रही है। सोमवार को छात्र- छात्रओं की समस्याओं को देखने के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने बैठक की। इसके बाद फार्म भरने की तिथि 27 जनवरी से 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है। तीन फरवरी तक कॉलेजों में फार्म जमा किए जाएंगे। पांच तक विश्वविद्यालय में सत्यापन करने के बाद कॉलेज फार्म जमा कराएंगे।

मार्च में परीक्षा प्रस्तावित

विवि की वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत स्नातक और परास्नातक मुख्य परीक्षा 2020- मुख्य परीक्षा, भूतपूर्व छात्र परीक्षा, एकल विषय, श्रेणी सुधार की परीक्षाएं मार्च 2020 में प्रस्तावित है। जिसके लिए परीक्षा फार्म भरें जा रहे हैं।

दो लाख 21 हजार फार्म भरे

सोमवार तक मेरठ और सहारनपुर मंडल में रेगुलर और प्राइवेट में दो लाख 21 हजार छात्र- छात्रओं ने परीक्षा फार्म भर दिया है। पीजी में रेगुलर से अधिक प्राइवेट के छात्रों ने परीक्षा फार्म भरा है।

प्राइवेट के फेल छात्र बैक का फार्म मत भरें

प्राइवेट के छात्र- छात्रएं अगर प्रथम वर्ष में फेल हो गए हैं, तो वह बैक फार्म भरने की जगह फ्रेश स्टूडेंट के तौर पर फार्म भर सकते हैं। प्राइवेट छात्रों के लिए बैक परीक्षा देने की सुविधा नहीं है।

फार्म भरने की ये वेबसाइट

www.ccsuweb.in

www.ccsuniversity.ac.in 

chat bot
आपका साथी