कालेजों में खाली हैं सीट, ओपन मेरिट से आज तक प्रवेश

पहली ओपन मेरिट से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों में बुधवार को प्रवेश होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:48 PM (IST)
कालेजों में खाली हैं सीट, ओपन मेरिट से आज तक प्रवेश
कालेजों में खाली हैं सीट, ओपन मेरिट से आज तक प्रवेश

मेरठ, जेएनएन। पहली ओपन मेरिट से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों में बुधवार को प्रवेश होंगे। स्नातक प्रथम वर्ष में अभी तक प्रवेश न लेने वाले छात्र-छात्राएं 20 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते हैं। इसके बाद पहली ओपन मेरिट से प्रवेश की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। मेरठ और सहारनपुर मंडल में अभी तक 71991 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। मंगलवार को अवकाश होने की वजह से एडेड कालेजों में प्रवेश नहीं हुए। कुछ निजी कालेजों में 466 अभ्यर्थियों के प्रवेश हुए। ओपन मेरिट से एडेड कालेजों में अधिकांश सीटों पर प्रवेश हो चुका है। कुछ कालेजों में सीट रिक्त हैं। उधर, परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए भी 20 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके लिए पोर्टल खुला रहेगा।

शहर के कुछ कालेजों में प्रवेश का हाल

डीएन कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीकाम 384 350

बीएससी बायो 230 185

बीएससी मैथ्स 230 206

बीएससी स्टेट. 77 38 मेरठ कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 845 683

बीकाम 461 385

बीएससी बायो 461 311

बीएससी मैथ्स 461 383

बीएससी स्टेट. 77 39 एनएएस कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 538 352

बीकाम 230 70

बीएससी मैथ्स 154 70

बीएससी बायो 77 20 इस्माईल कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 614 416

बीकाम 77 70

बीएससी मैथ्स 154 29 आरजी पीजी कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 998 794

बीकाम 154 94

बीएससी बायो 230 147

बीएससी मैथ्स 77 38 कनोहर लाल ग‌र्ल्स डिग्री कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 461 374

बीकाम 137 93 शहीद मंगल पांडे डिग्री कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीकाम 77 54

बीए 256 167

बीएससी बायो 77 35

बीएससी मैथ्स 77 47

chat bot
आपका साथी