मेरठ छावनी स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में छह से रजिस्ट्रेशन, यह है पूरी प्रक्रिया

दीवान पब्लिक स्कूल कैंट में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा एक में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 दिसंबर को शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 दिसंबर तक चलेगी। स्कूल की ओर से रजिस्ट्रेशन फीस ₹1000 रुपये निर्धारित की गई है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:37 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 04:37 PM (IST)
मेरठ छावनी स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में छह से रजिस्ट्रेशन, यह है पूरी प्रक्रिया
दीवान पब्लिक स्कूल में छह से रजिस्ट्रेशन।

मेरठ, जेएनएन। अगले सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के लिए स्कूलों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। विभिन्न स्कूल प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथियां भी जारी कर चुके हैं और दिसंबर महीने में अधिकतर स्कूलों में रजिस्ट्रेशन होंगे। इसी कड़ी में मेरठ छावनी के वेस्ट एन्ड रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में भी कक्षा एक में प्रवेश के लिए पंजीकरण तिथियां जारी कर दी गई हैं।

दीवान पब्लिक स्कूल कैंट में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा एक में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 दिसंबर को शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 दिसंबर तक चलेगी। स्कूल की ओर से रजिस्ट्रेशन फीस ₹1000 रुपये निर्धारित की गई है। कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले छात्रों की आयु 31 मार्च 2021 को पांच साल चार महीने से लेकर छह साल आठ महीने के बीच होनी चाहिए। उसके अनुसार बच्चे का जन्म एक अगस्त 2015 से 30 नवंबर 2016 के बीच होना चाहिए। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्कूल की वेबसाइट www.dewanpublicschoolmeerut.org पर होंगे। रजिस्ट्रेशन के पहले अभिभावक स्कूल की वेबसाइट पर प्रवेश एवं रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा भी यदि अभिभावकों का कोई सवाल है तो स्कूल की वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं। जिन पर सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक फोन कर जानकारी ली जा सकती है। हेल्पलाइन नंबर में 8077566065 और 0121-2513737 पर संपर्क कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी कागजात की लिस्ट भी स्कूल ने दे दी है। इनमें बच्चे के नाम सहित जन्म प्रमाण पत्र जो नगर निगम से जारी होना चाहिए। अस्पताल का जन्म प्रमाण पत्र नहीं स्वीकार किया जाएगा।

इसके अलावा यदि बच्चे का आधार कार्ड बना है तो वह भी होना चाहिए। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है। माता-पिता का आधार कार्ड, कोविड-19 का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, बच्चे की पासपोर्ट फोटो, कैटेगरी और स्पेशल कैटिगरी सर्टिफिकेट, सैनिकों का आईडी पहचान पत्र, दीवान पब्लिक स्कूल एलुमनाई के बच्चे होने पर अभिभावकों के कक्षा 12वीं के मार्कशीट या पासिंग सर्टिफिकेट साथ में लगाना अपलोड करना है।

chat bot
आपका साथी