सीएम से मिले गौरव, मांगा 295 करोड़ का अनुदान

जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:15 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:15 AM (IST)
सीएम से मिले गौरव, मांगा 295 करोड़ का अनुदान
सीएम से मिले गौरव, मांगा 295 करोड़ का अनुदान

मेरठ, जेएनएन। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लिया। गौरव ने बताया कि सीएम योगी ने मेरठ के सर्वागीण विकास का भरोसा दिलाया है। पदभार ग्रहण करने के बाद गौरव की यह सीएम से पहली मुलाकात है। उन्होंने सीएम को एक मांगपत्र सौंपते हुए अंत्येष्टि स्थालों पर टीन शेड लगाने एवं कवर्ड एरिया बनाने, हर गांव में दो हैंडपंप, हर गांव में चार सोलर लाइट एवं संपर्क मार्गो के लिए विशेष रूप से आग्रह किया है। उधर, सीएम योगी ने नवनिर्वाचित पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए विकास कार्यो पर जोर देने का सुझाव दिया।

मुजफ्फरनगर की महापंचायत में शामिल होंगे कई राज्य के किसान : मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत में कई राज्यों से किसान शामिल होंगे। सिवाया टोल प्लाजा पर भाकियू के चल रहे धरने में सोमवार को संगठन के मंडल प्रभारी पहुंचे, जिन्होंने महापंचायत को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की और खाका तैयार किया। सभी को जिम्मेवारी भी सौंपी गई।

भाकियू के मंडल प्रभारी ओमपाल मलिक ने टोल प्लाजा पहुंचकर धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मंडल प्रभारी ने कहा कि दिल्ली में किसान संसद का आयोजन होने जा रहा है। सरकार के तुगलकी फरमानों को जनता के बीच रखा जाएगा। पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर की महापंचायत में कई राज्यों से बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने दौराला क्षेत्र के गांव चिदौड़ी, दौराला, सरुरपुर, गोटका आदि गांवों में भी जनसंपर्क किया। टोल प्लाजा पर भाकियू कार्यकर्ता चरण सिंह संबोधन में कहा कि सरकार अब नया विद्युत बिल लागू करना चाहती है। नया विद्युत नियम किसानों के नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के हित में है। अध्यक्षता शोसिंह प्रधान और संचालन गजेंद्र सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी