अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचेगी खुशहाली

मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विवि के बृहस्पति भवन में पंडित दीन दयाल सेवा संस्थान द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:05 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 06:05 AM (IST)
अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचेगी खुशहाली
अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचेगी खुशहाली

मेरठ : मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विवि के बृहस्पति भवन में पंडित दीन दयाल सेवा संस्थान द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्र सरकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को खुशहाल देखना चाहती है। इसीलिए उज्ज्वला योजना, जनधन योजना लाई गईं। गरीब के घर में शौचालय बनवाए जा रहे हैं। अब गरीबों को इलाज मुहैया कराने 'आयुष्मान भारत' योजना लांच हुई है। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल ने एकात्म मानव वाद का विचार दिया। विशिष्ट अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पंडित दीन दयाल के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ना है। विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद विजय तोमर ने कहा कि इलाज के लिए अब गरीब को दर-दर नहीं भटकना होगा। समारोह की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डॉ. नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब-वंचित समाज के लिए बहुत काम कर रही है। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। दीप प्रज्ज्वलन किया। तत्पश्चात वंदेमातरम् का गायन हुआ। समारोह में प्रमुख रूप से संस्थान के अध्यक्ष ब्रह्मा पाल सिंह, महामंत्री डॉ. ब्रजभूषण शर्मा, पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया, मुख्य मार्ग दर्शक आरएसएस दर्शन लाल अरोड़ा, क्षेत्रीय संघ चालक सूर्य प्रकाश टोंक समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 100 युवाओं को नियुक्ति पत्र व 95 को प्रदान किए प्रमाण पत्र

जासं, मेरठ : केंद्र सरकार द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस को अन्त्योदय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को आइटीआइ साकेत में युवाओं को नियुक्ति व प्रमाण पत्र पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि आर्यका अखौरी रहीं। सीडीओ ने सौ युवाओं को नियुक्ति पत्र, 95 युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ ही उप्र कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षणरत 24 छात्राओं को एक सेट वर्दी का वितरित किया। कौशल विकास मिशन के प्रभारी बनी सिंह चौहान ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में अन्त्योदय दिवस के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य पीपी अत्री व संचालन बनी सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य परवेज खान, रोशन कुमार, हुसैन अहमद, जौनी वंश व शुभम शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 101वीं जयंती मनाई

एमआरटी पीवीएल 609

जासं, मोदीपुरम : कंकरखेड़ा स्थित शिव मंदिर पर मंगलवार को कंकरखेड़ा-पल्लवपुरम मंडल के भाजपाईयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 101वीं जयंती के मौके पर यज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान सफाई अभियान भी चलाया। पल्लवपुरम फेज-1 में भी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। मंडल अध्यक्ष ठाकुर ओपी सिह, महिला मोर्चा अध्यक्ष डा. माधवी कौशिक, संजय त्रिपाठी, संजीव सिक्का, विवेक रस्तोगी, महिला मंडल महामंत्री रमा मित्तल, मीडिया प्रभारी प्रीति पांडेय, चंद्रकांता आदि मौजूद रहे। छात्रों ने मनाई पंडित जी की जयंती

पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर शहीद मंगल पांडे कॉलेज में संगोष्ठी हुई। जिसमें डा. शिवाली अग्रवाल मुख्य वक्ता रहीं। डा शिवाली ने पंडित जी के व्यक्तित्व व विचारों पर चर्चा करते हुए उनके एकात्म मानववाद, राष्ट्रवाद तथा अंत्योदय की अवधारणा पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। कालेज प्राचार्य डा. संध्या रानी ने मा सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर तथा मा शारदे की प्रतिमा व पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। छात्राओं ने भाषण और गीत प्रस्तुत किए।

chat bot
आपका साथी