राष्ट्रीय सिख संगत का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला कर 20 सिखों एवं हिंदुओं को मौत के घाट उतारने के विरोध में प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Jul 2018 03:22 PM (IST) Updated:Wed, 04 Jul 2018 03:22 PM (IST)
राष्ट्रीय सिख संगत का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
राष्ट्रीय सिख संगत का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

मेरठ। राष्ट्रीय सिख संगत मेरठ महानगर, भाजपा व हिंदू संगठनों ने संयुक्त रूप से आज अपनी मागों को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही महासचिव संयुक्त राष्ट्र संघ को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। यह प्रदर्शन अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला कर 20 सिखों एवं हिंदुओं को मौत के घाट उतारने के विरोध में किया गया। अध्यक्ष दलजीत सिंह महामंत्री ललित नागदेव के नेतृत्व में पहुंचे राष्ट्रीय सिख संगत कार्यकर्ताओं का कहना था कि डॉक्टर अवतार सिंह खालसा जो अफगानिस्तान संसद के अल्पसंख्यक सीट पर निर्विरोध प्रत्याशी थे तथा वह राष्ट्रपति से पूर्व में समय लेकर अपनी मागों का ज्ञापन देने जा रहे थे। इस दौरान ही यह आत्मघाती हमला किया गया। इस प्रकार की घटना मानव अधिकार व मानव के मूल अधिकारों का हनन है व आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली है। तालिबान के पीछे पाकिस्तान है जो विश्व में उग्रवाद की फसल बोता है। प्रदर्शन में उन्होंने माग की कि घटना के पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने, सुरक्षा प्रदान करने के साथ पाकिस्तान के विरुद्ध सभी देशों को सलाह दी जाए कि वह उग्रवाद के पालक पाकिस्तान को किसी भी प्रकार की सहायता व सहयोग न करें तथा अपने स्तर से पाकिस्तान को उग्रवादी देश घोषित करें। अफगानिस्तान में हुए आत्मघाती हमले से राष्ट्रीय सिख संगत के सभी सदस्य बेहद दुखी, परेशान व गुस्से में दिखें।

प्रदर्शन में पूर्व विधायक अमित अग्रवाल पूर्व महापौर हरिकात अहलूवालिया भाजपा नेता विजय आनंद, नरेंद्र उपाध्याय, विवेक बाजपेई, बलराज, डूंगर शर्मा, चिराग पाडे, शगुन शर्मा, राजेश शर्मा, नरेंद्र, मनोज वर्मा आदि शामिल रहें।

chat bot
आपका साथी