Rapid Rail in meerut: 215 मीटर लंबा और 20 मीटर ऊंचा होगा शताब्दीनगर स्टेशन, जानिए कुछ तथ्‍य

मेरठ में शताब्दीनगर के नाम से स्टेशन दैनिक जागरण चौराहे पर बनाया जा रहा है। पिलर के नीचे के आधार देने वाले पाइल का निर्माण शुरू हो गया है। रैपिड रेल व मेरठ मेट्रो भी रुकेगी ऐसे में इसके बारे में थोड़ा और अधिक जानने की जिज्ञासा बढ़ती है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:10 AM (IST)
Rapid Rail in meerut: 215 मीटर लंबा और 20 मीटर ऊंचा होगा शताब्दीनगर स्टेशन, जानिए कुछ तथ्‍य
सुभाष होटल के सामने से लेकर दैनिक जागरण कार्यालय के सामने तक रहेगी लंबाई।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ में रैपिड रेल का शताब्दीनगर के नाम से स्टेशन दैनिक जागरण चौराहे पर बनाया जा रहा है। पिलर के नीचे के आधार देने वाले पाइल का निर्माण शुरू हो गया है। यहां पर रैपिड रेल व मेरठ मेट्रो भी रुकेगी ऐसे में इसके बारे में थोड़ा और अधिक जानने की जिज्ञासा बढ़ती है। आइए जानते हैं इस स्टेशन के बारे में कुछ तथ्य -

- दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का यह स्टेशन एलिवेटेड होगा।

- इसकी कुल लंबाई 215 मीटर होगी।

- सुभाष होटल के सामने से लेकर दैनिक जागरण कार्यालय के सामने-सीओ कार्यालय तक रहेगी लंबाई।

- इसकी चौड़ाई 32 से 34 मीटर के बीच होगी।

- 33 पिलर बनाए जाएंगे जिस पर पूरा एलिवेटेड बनेगा।

- प्रत्येक पिलर को आधार देने के लिए जमीन के अंदर 10 से 12 पाइल बनाए जाते हैं। इस स्टेशन के लिए करीब 300 पाइप बनेंगे।

- जमीन से पूरे स्टेशन की ऊंचाई करीब 20 मीटर होगी। जमीन से पहले तल की छत मीटर ऊंची होगी।

मेरठ में सिर्फ इन स्टेशनों पर रुकेगी रैपिड रेल

- मेरठ साउथ यानी भूड़बराल

- शताब्दीनगर

- बेगमपुल

- मोदीपुरम

- बाकी स्टेशन सिर्फ मेरठ मेट्रो के लिए बनाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी