पोल वॉल्ट में प्रथम स्थान पर रणजीत सिंह का कब्जा

चार दिवसीय 23वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को सात प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:00 AM (IST)
पोल वॉल्ट में प्रथम स्थान पर रणजीत सिंह का कब्जा
पोल वॉल्ट में प्रथम स्थान पर रणजीत सिंह का कब्जा

मेरठ,जेएनएन। चार दिवसीय 23वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को सात प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ। रुड़की रोड स्थित छठी वाहिनी पीएसी (आरआरएफ) के मैदान में चल रही इस प्रतियोगिता का बाहरी लोगों ने भी लुत्फ उठाया। वहीं खिलाड़ियों के परिजनों के अलावा सहायक सेनानायक ब्रह्मसिंह, रामरत सिंह, खुशीराम, कृष्णवीर सिंह, डा. एसपी सिंह, डा. नमृता आदि मौजूद थे। वहीं निर्णायक मंडल में वीपी सिंह, मूलचंद, प्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह फौजदार, जितेंद्र शर्मा, संजय सिंह, सरबोस, हिमांशु, राजीव और गौरव मौजूद थे।

---

- पीएसी के जवानों ने दिखाया दमखम

पोल वॉल्ट : प्रथम स्थान 8वीं वाहिनी बरेली से रणजीत सिंह, द्वितीय स्थान 44वीं वाहिनी मेरठ से जयवीर सिंह, तृतीय स्थान पर 49वीं वाहिनी गौतमबुद्धनगर से ओमवीर सिंह रहे।

10000 मीटर दौड़ : प्रथम स्थान 8वीं वाहिनी बरेली से सुरेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान छठी वाहिनी मेरठ से रवि कुमार राघव और तृतीय स्थान पर 9वीं वाहिनी मुरादाबाद से राहुल कुमार विजयी रहे।

1500 मीटर दौड़ : प्रथम स्थान 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से नरेश कुमार, द्वितीय स्थान 49वीं वाहिनी गौतमबुद्धनगर से धर्वेंद्र और तृतीय स्थान पर छठी वाहिनी मेरठ से शेखर देशवाल को चुना गया।

जैवलिग थ्रो : प्रथम स्थान 9वीं वाहिनी मुरादाबाद से राजेंद्र राणा, द्वितीय स्थान 28वीं वाहिनी इटावा के विनोद कुमार और तृतीय स्थान पर छठी वाहिनी मेरठ से रवि कुमार राणा रहे।

200 मीटर दौड़ : प्रथम स्थान छठी वाहिनी से आयुष बालियान, द्वितीय स्थान पर 41वीं वाहिनी गाजियाबाद से संजीव कुमार और तृतीय स्थान पर 44वीं वाहिनी मेरठ से विपिन कुमार रहे।

लंबी कूद : प्रथम स्थान 43वीं वाहिनी एटा से वीरेश कुमार, द्वितीय स्थान 41वीं वाहिनी गाजियाबाद से विनय कुमार और 38वीं वाहिनी अलीगढ़ से आकिब खां को चुना गया।

110 मीटर बाधा दौड़ : प्रथम स्थान छठी वाहिनी मेरठ के जितेंद्र मलिक, द्वितीय स्थान छठी वाहिनी मेरठ से भूपेंद्र और तृतीय स्थान पर छठी वाहिनी मेरठ से निशांत रहे।

chat bot
आपका साथी