जिला स्तरीय खेलकूद स्पर्धा में राम विद्यापीठ ने बाजी मारी

मवाना के एसआरवी ग्लोबल पब्लिक स्कूल बना में जिला डाटर््स गेम्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को जिला स्तरीय गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राम विद्यापीठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:50 PM (IST)
जिला स्तरीय खेलकूद स्पर्धा में राम विद्यापीठ ने बाजी मारी
जिला स्तरीय खेलकूद स्पर्धा में राम विद्यापीठ ने बाजी मारी

मेरठ, जेएनएन। मवाना के एसआरवी ग्लोबल पब्लिक स्कूल, बना में जिला डाटर््स गेम्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को जिला स्तरीय गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राम विद्यापीठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

डाटर््स गेम्स प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में अंडर 14 बालक एवं बालिका समेत अन्य की प्रवृष्टि सीनियर वर्ग में थी। गेम्स में राम विद्यापीठ ने सर्वाधिक मेडल जीकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कनौजिया स्पो‌र्ट्स क्लब मेरठ ने द्वितीय व रामसहाय इंटर कालेज तृतीय स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आर्यन, आकाश, तनुष, पुंडीर व काíतक त्यागी ने स्कोरिग व रेफरशिप की।

जिला डाटर््स गेम्स एसोसिएशन अध्यक्ष डा.विभोर भरद्वाज, जिला सचिव मनोज कनौजिया, कोषाध्यक्ष अर्चना कनौजिया व चेयरमैन बी.पी.सिंह ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। संचालन कोíडनेटर कर्मसिंह ने किया। प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने आभार जताया।

सिलौर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन : परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव सिलौर में रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरिभूषण खटीक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर हरिभूषण खटीक ने कहा कि देहात में अपार प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, जिन्हें सिर्फ तलाश कर मौका देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर वे क्षेत्र में एक स्पो‌र्ट्स स्टेडियम बनवाने के लिए प्रयास करेंगे। इस अवसर पर वेदपाल प्रधान, सत्ते, संतपाल, शिब्बू गुर्जर, कपिल शर्मा, राजू वर्मा, प्रशांत शर्मा, सोनू जोगी, दीपक, अमित, पिटल आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मौजूद लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।

chat bot
आपका साथी