Ram Mandir Bhumi Pujan News: राममय हो रही बागपत नगरी, दीयों से सजाया जा रहा घर तो कहीं हो रहे भजन कीर्तन

राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े कार सेवक हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आरएसएस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जिस घड़ी का इंतजार था वो आज आ गई है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 11:50 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 11:50 AM (IST)
Ram Mandir Bhumi Pujan News: राममय हो रही बागपत नगरी, दीयों से सजाया जा रहा घर तो कहीं हो रहे भजन कीर्तन
Ram Mandir Bhumi Pujan News: राममय हो रही बागपत नगरी, दीयों से सजाया जा रहा घर तो कहीं हो रहे भजन कीर्तन

बागपत, जेएनएन। श्री राम मंदिर के शिलान्यास व भूमि पूजन को लेकर लोग उत्साह व उमंग से लबरेज हैं। बुधवार को बागपत की गली-गली जय श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान होने लगी है। घर-घर दीपकों के प्रकाश से रोशन करने की तैयारी शुरू हो गई है। देर शाम को लड्डू बांटे जाएंगे और रामायण का पाठ भी किया जाएगा। हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता का घर-घर दीपक बांटने में जुटे हैं।

राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़े कार सेवक, हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, आरएसएस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जिस घड़ी का इंतजार था, वो आज आ गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम मंदिर के शिलान्यास व भूमि पूजन का लाइव प्रसारण देखने में लोग जुट गए है। वहीं बुधवार की सुबह से लोग यज्ञ करने में आहुतियां दे रहे है।लोगों ने घरों में रंगोली सजाई है। लोगों ने सुबह से ह भगवान श्रीराम का पूजन शुरू कर दिया। बागपत की गली-गली जय श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान होने लगी है। रामभक्तों का मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने का जश्न पूरा जिला मनाने में जुट गया है।

एक रामभक्त कुम्हार मुकेश ने तो खुद ही 51 हजार दीये तैयार कर घर-घर बांट दिए हैं, जिससे घर-घर दीपकों की रोशनी से रोशन हो। तो कहीं लड्डू व हलवा तैयार कराया जा रहा है, जब शिलान्यास व भूमि पूजन का कार्य संपन्न होगा, तो प्रसाद के रूप में लड्डू व हलवा बांटा जाए।

अग्रवाल मंडी टटीरी में हर दुकान पर केसरिया ध्वज लगाए जा रहे है। पुरा महादेव मंदिर में एक हजार आठ दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्रीराम का पूजन करने की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिरों व घरों को रोशन करने के लिए लोगों ने बाजारों से दीयों की खरीददारी भी की। वहीं प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मुस्तैद है। अधिकारी लोगों से शांति व्यवस्था बनाते हुए घरों में ही रहकर पूजन करने की अपील कर रहे है।

chat bot
आपका साथी