राजीव शुक्ला बोले, उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रदर्शन में टॉप पर है मेरठ Meerut News

IPL आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक राजीव शुक्ला का कहना है कि क्रिकेट के प्रदर्शन में प्रदेश में मेरठ इस समय टॉप पर चल रहा है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 03:50 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 03:50 PM (IST)
राजीव शुक्ला बोले, उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रदर्शन में टॉप पर है मेरठ Meerut News
राजीव शुक्ला बोले, उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रदर्शन में टॉप पर है मेरठ Meerut News

मेरठ, जेएनएन। IPL आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक राजीव शुक्ला का कहना है कि क्रिकेट के प्रदर्शन में प्रदेश में मेरठ इस समय टॉप पर चल रहा है। मेरठ के अलावा कुछ ही सेंटर ऐसे हैं जहां क्रिकेट पर अच्छी मेहनत की जा रही है और प्रदर्शन बेहतर हुआ है। मेरठ के अलावा कानपुर की क्रिकेट काफी अच्छी है।

प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं

गाजियाबाद व वाराणसी में क्रिकेट काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। प्रदेश में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। उन्हीं युवा प्रतिभाओं को निखारने और संवारने के लिए ही सुनील जोशी जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी को उत्तर प्रदेश की टीम का कोच बनाया गया है, जिन्होंने बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को काफी अच्छे तरीके से तैयार किया और उनके प्रदर्शन को सवारने में अहम योगदान दिया। प्रदेश के युवाओं का जोश और सुनील जोशी के अनुभव से उत्तर प्रदेश का क्रिकेट और बेहतर होगा।

IPL में दिखेंगे कुछ नए नियम

आईपीएल में उत्तर प्रदेश की टीम की नीलामी न होने पर उन्होंने बताया कि आईपीएल में सेंटर को नीलामी के लिए रखा जाता है। कानपुर को रखा भी गया था। रिलायंस ने मुंबई के साथ ही दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के कानपुर को प्रायरिटी में रखा था। उन्हें मुंबई मिलने के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश को छोड़ दिया था। आईपीएल में कुछ तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं और इस बार का आईपीएल कुछ नए नियमों के साथ देखने को मिलेगा। 

chat bot
आपका साथी