रिठानी में रैपिड रेल स्टेशन के पिलर बनाने कवायद शुरू

मेरठ में रैपिड रेल कारिडोर के काम ने गति पकड़ ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:00 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 12:00 PM (IST)
रिठानी में रैपिड रेल स्टेशन के पिलर बनाने कवायद शुरू
रिठानी में रैपिड रेल स्टेशन के पिलर बनाने कवायद शुरू

मेरठ, जेएनएन। रैपिड रेल कारिडोर के काम ने गति पकड़ ली है। परतापुर के बाद रिठानी में स्टेशन के पिलर निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। रिठानी में बिजलीघर के पास रैपिड रेल का स्टेशन बनना है। प्रस्तावित स्टेशन के निकास द्वार व प्रवेश द्वार की भूमि एमडीए की है। एमडीए ने स्टेशन बनाने का काम शुरू करने की सहमति दे दी है। एनसीआरटीसी ने स्टेशन के पिलर निर्माण का काम शुरू कर दिया है। स्टेशन का प्लेटफार्म तैयार करने के लिए दिल्ली रोड पर पहले सड़क के दोनों छोर पर पिलर तैयार किए जाएंगे। इसके बाद स्टेशन निर्माण का काम शुरू होगा। हालांकि एमडीए से जमीन की खरीद-फरोख्त व धनराशि आवंटन का काम अभी बाकी है।

chat bot
आपका साथी