रणजी ट्रॉफी मैच: तीसरे द‍िन रेलवे ने दूसरी पारी में उत्‍तर प्रदेश को 348 रन की लीड दी, यूपी की बल्‍लेबाजी शुरू Meerut News

मेरठ में रणजी मैच के तीसरे दिन रेलवे ने लंच ब्रेक तक बनाए 174 रन। लीड मिलाकर रेलवे के 252 रन बना लिए हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:46 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 02:47 PM (IST)
रणजी ट्रॉफी मैच: तीसरे द‍िन रेलवे ने दूसरी पारी में उत्‍तर प्रदेश को 348 रन की लीड दी, यूपी की बल्‍लेबाजी शुरू Meerut News
रणजी ट्रॉफी मैच: तीसरे द‍िन रेलवे ने दूसरी पारी में उत्‍तर प्रदेश को 348 रन की लीड दी, यूपी की बल्‍लेबाजी शुरू Meerut News

मेरठ, जेएनएन। भामाशाह पार्क में चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में तीसरे दिन रेलवे ने दूसरी पारी में कुल 348 रन की लीड उत्तर प्रदेश को दी है। 10वें विकेट के लिए अमित मिश्रा और हिमांशु ने 58 रनों की साझेदारी हुई। अब उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी की बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरेगी। 58 पर 5 विकेट मंगलवार को ही गंवाने के बाद रेलवे ने बुधवार को वापसी की है। रेलवे के दिनेश मोर 102 रन पर आउट हुए। 

सोमवार से शुरू हुआ मैच

भामाशाह पार्क में सोमवार को चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच शुरू हो चुका है। रणजी मैच में दूसरे दिन मंगलवार को रेलवे की टीम सुबह महज 7 गेंद खेलकर ही आउट हो गई। रेलवे का कुल स्कोर 253 रहा और पहले दिन के स्टार बल्लेबाज रहे दिनेश मोर 91 रन पर आउट हो गए। दूसरे दिन रेलवे की टीम ने उत्तर प्रदेश की हालत खराब कर दी। रणजी मैच में रेलवे के 253 रन की पहली पारी के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 175 रन ही बना सकी।

chat bot
आपका साथी