पति की हत्या के बाद राधा ने किया आत्महत्या का प्रयास
पति की हत्या के बाद राधा ने खुद को असुरक्षित महसूस कर हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया।
मेरठ, जेएनएन। पति की हत्या के बाद राधा ने खुद को असुरक्षित महसूस कर हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। वह फूट-फूटकर रोते हुए कह रही थी कि जब उसके भाइयों ने उसका सुहाग ही उजाड़ दिया, तो वह अब जीकर क्या करेगी। भाइयों को फांसी होनी चाहिए। सोमवार को गेसूपुर जनूबी गांव में प्रेम विवाह से नाराज राधा के भाइयों ने बहनोई श्रवण की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी थी। पति की हत्या के बाद मंगलवार को राधा ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। किसी तरह उसे ससुरालियों ने बचाया और गांव में ही पट्टंी करा दी। पति की मौत से टूट चुकी राधा ने रोते हुए बताया कि स्कूल के दिनों से ही श्रवण से प्रेम प्रसंग था। इससे खफा स्वजन उसे जान से मारने की धमकी देते थे। 18 जुलाई 2019 को गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों अपने-अपने घर पर रहने लगे थे। चार माह बाद कोर्ट मैरिज का पता चलने पर स्वजन ने उसे फांसी लगाकर मारने का प्रयास किया था। इसके बाद दोनों घर से चले गए थे। राधा ने कहा कि मेरे भाइयों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
हत्यारोपित को जेल भेजा, श्रवण का हुआ अंतिम संस्कार
बहनोई की हत्या करने के एक आरोपित कोशिंद्र को पुलिस ने जेल भेज दिया, जबकि तीन अभी फरार हैं। मंगलवार सुबह श्रवण का अंतिम संस्कार किया गया। इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रायोजित थी वारदात
ग्रामीणों ने बताया कि हत्या प्रायोजित तरीके से की गई है। मां ने श्रवण से शिवजी की मूíत स्थापना में आने की बात कही थी, लेकिन तब उसने इन्कार कर दिया था। बाद में वह स्वयं ही गांव आ गया। उन्होंने कहा कि गांव के किसी व्यक्ति ने उसे बुलाया था। ग्रामीणों ने पुलिस से श्रवण के मोबाइल की काल डिटेल निकलवाने की मांग की है।