क्रय केंद्र पर 15 दिन में खरीदा 306 कुंतल गेहूं

मवाना क्षेत्र में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद पर कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। खरीद कछुआ गति से चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:33 PM (IST)
क्रय केंद्र पर 15 दिन में  खरीदा 306 कुंतल गेहूं
क्रय केंद्र पर 15 दिन में खरीदा 306 कुंतल गेहूं

मेरठ, जेएनएन। मवाना क्षेत्र में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद पर कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। खरीद कछुआ गति से चल रही है। बता दें कि नवीन मंडी में सरकारी क्रय केंद्र पर 15 दिन में मात्र 306 कुंतल गेहूं ही खरीद हो सकी है।

शासनादेश के चलते एक अप्रैल से गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्र स्थापित हो गए थे। मवाना तहसील क्षेत्र में 21 क्रय केंद्र स्थापित किए गए। एक तो किसान लगभग एक सप्ताह बाद गेहूं लेकर पहुंचने शुरू हुए, उस पर भी कोरोना महामारी का खौफ कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। मवाना स्थित नवीन खाद्य रसद विभाग व पीसीएफ समेत तीन क्रय केंद्र लगे हैं। गेहूं खरीद पर भी कोरोना का असर दिखाई दे रहा है। खाद्य रसद विभाग के क्रय केंद्र पर 15 अप्रैल तक मात्र 306 कुंतल गेहूं ही पहुंच पाया है। गत दिवस जिला खाद्य विपणन अधिकारी सतेंद्र कुमार व खाद्य उपसंभागीय अधिकारी दिनेश मिश्रा ने मंडी में तीनों क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया था। उन्होंने कम खरीद होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए किसानों से संपर्क कर खरीद बढ़ाने के निर्देश भी दिए थे। पीसीएफ के क्रय केंद्र पर 600 कुंतल व एक अन्य पर 500 कुंतल गेहूं की खरीद हो सकी है। एसएमआई क्रय केंद्र प्रभारी खाद्य रसद विभाग, मवाना प्रमोद कुमार ने कहा कि क्रय केंद्र समय पर स्थापित हो गए थे, लेकिन गेहूं की आवक सप्ताहभर बाद शुरू हुई। क्षेत्र में किसानों से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही गेहूं खरीद बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी