माधवपुरम में खाली प्लाट को बना दिया डंपिग ग्राउंड

सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगमों को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:00 AM (IST)
माधवपुरम में खाली प्लाट को बना दिया डंपिग ग्राउंड
माधवपुरम में खाली प्लाट को बना दिया डंपिग ग्राउंड

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : एनसीआर नहर में डूबे किशोर का शव 24 घंटों बाद मांडौठी के पास मिला। मंगलवार दोपहर दो बजे शव निकाला गया। मरने वाला दीपक बहादुरगढ़ के शिव चौक का निवासी था और चार बहनों पर इकलौता था। एक सप्ताह के अंदर ही इस नहर में डूबने से मौत की यह दूसरी घटना है। दीपक अपने दोस्तों के साथ सोमवार दोपहर नहर में नहाने के लिए गया था और डूब गया था। 24 घंटे बीतने के बाद दीपक का शव मंगलवार की दोपहर मांडोठी के पास मिला। तलाश के लिए फायर ब्रिगेड, पुलिस, गोताखोर व ग्रामीण जुटे रहे। पहले देर रात तक तलाश चली। मंगलवार सुबह फिर तलाश शुरू की गई। इससे पहले बहादुरगढ़ के नेताजी नगर का रहने वाला कमल भी इसी नहर में 7 जुलाई को डूब गया था। उसकी भी मौत हो गई थी। उसका शव करीब 15 किलोमीटर दूर दुल्हेड़ा-छुड़ानी के पास अटका हुआ मिला था। पुलिस-प्रशासन की मनाही के बावजूद नहाने जाते हैं युवक :

बहादुरगढ़ और बादली के आसपास के एरिया में हर बार गर्मियों के मौसम में एनसीआर और जीडब्ल्यूएस नहर में डूबने से कई मौतें होती हैं। कुछ दिन पहले बादली के पास तीन इंजीनियरों की भी डूबने से मौत हो गई थी। पुलिस-प्रशासन की ओर से नहरों में नहाने के लिए लाख मनाही की गई है, मगर युवक मान नहीं रहे हैं। इसकी नतीजा मौत के रूप में सामने आ रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नहरों के आसपास अब गश्त और बढ़ाई जाएगी। नहाने के लिए पहुंचने वाले युवाओं को रोकने का प्रयास किया जाएगा। न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस की ओर से तो युवकों को नहरों में नहाने से रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। परिवार वालों को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों को नहरों पर जाने से रोकें।

फूलकंवार, एसएचओ, आसौदा थाना

chat bot
आपका साथी