बसों के अनियमित संचालन पर जताया विरोध

महानगर बसों के बेतरतीब संचालन से यात्रियों को असुविधा हो रही है। बसों का स्टाफ भी पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:15 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:15 AM (IST)
बसों के अनियमित संचालन पर जताया विरोध
बसों के अनियमित संचालन पर जताया विरोध

मेरठ,जेएनएन। महानगर बसों के बेतरतीब संचालन से यात्रियों को असुविधा हो रही है। बसों का स्टाफ भी परेशान है।

सैकड़ों की संख्या में मासिक पास धारक स्टाप पर बसों के इंतजार में घटों खड़े रहते हैं। उन्हें दूसरे साधनों से गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। मंगलवार को सोहराब गेट डिपो के चालक परिचालकों का कहना था कि जिस समय बसों को रूट पर होना चाहिए उस समय उन्हें रोक कर रखा जाता है जिससे आय भी प्रभावित हो रही है। मंगलवार को 30 से अधिक बसें दोपहर डेढ़ बजे तक सोहराब गेट डिपो पर खड़ी थी। मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के एआरएम विवेक ने बताया कि बसों को इस तरह संचालित किया जाता है ताकि यात्रियों को हर पंद्रह मिनट में बस उपलब्ध हो। शाम के समय यात्रियों की डिमांड अधिक रहती है इसलिए बसों का शेड्यूल इस तरह निर्धारित किया गया है ताकि पीक आवर्स पर बसों की उपलब्धता रहे। बसों को बेवजह रोकने का आरोप गलत है।

670 पदों पर होगी भर्ती, आज लगेगा रोजगार मेला: कोरोना महामारी के बाद अब युवाओं को रोजगार के लगातार अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। बुधवार को सेवायोजन कार्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 670 पदों के लिए हुनरमंद युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पर बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में निजी क्षेत्र की तमाम कंपनियां भाग ले रही हैं। मेले में कुल 670 पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि फ्लिपकार्ड, वालमार्ट, मारूति सुजुकी, केयर हेल्थ इंश्योरेंश व एचडीएफसी आदि कंपनियां भागीदारी कर रही हैं। मारूति सुजुकी ने ही 550 पदों के लिए भर्ती करने की जानकारी दी है। मेरठ के साथ मानेसर, गुरुग्राम, हापुड़, मुजफ्फरनगर व बागपत में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवा अपने आइटीआइ व अन्य प्राप्त किए प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र के साथ अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ शामिल होंगे। सुबह 10 बजे से युवा रोजगार मेले में भागीदारी कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी