मुजफ्फरनगर में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन, फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ गुस्‍सा

मुजफ्फरनगर में हुजूर की शान में की गई टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद मदरसे के बाहर फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। फ्रांस के राष्ट्रपति के चित्र वाले पोस्टर को जमीन पर गिरा कर जूते बरसाए।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 02:01 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 02:01 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन, फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ गुस्‍सा
मुजफ्फरनगर में टिप्‍पणी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। हुजूर की शान में की गई टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को सरवट स्थित महमूदिया मदरसे के बाहर फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने फ्रांस के राष्ट्रपति के चित्र वाले पोस्टर को जमीन पर गिरा कर जूते बरसाए।

इस दौरान मांग की गई कि भारतीय सरकार इस संबंध में मुस्लिम समाज के विरोध से फ्रांस सरकार को अवगत कराएं। हंगामे की सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर राजेश कुमार द्विवेदी ने लोगों को समझाया।

chat bot
आपका साथी