प्रोन्नत छात्र अगले साल नहीं देंगे परीक्षा शुल्क

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कालेजों में जिन छात्रों की परीक्षा नहीं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:04 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:04 AM (IST)
प्रोन्नत छात्र अगले साल नहीं देंगे परीक्षा शुल्क
प्रोन्नत छात्र अगले साल नहीं देंगे परीक्षा शुल्क

मेरठ,जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कालेजों में जिन छात्रों की परीक्षा नहीं हुई थी। ऐसे प्रोन्नत छात्रों को अगले साल परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। इसे अगले साल की परीक्षा में समायोजित कर दिया जाएगा। मंगलवार को वित्त समिति ने निर्णय लिया है। हालांकि इसका लाभ केवल 2020-21 सत्र में प्रोन्नत छात्रों को मिलेगा।

कोविड की वजह से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं हुई थी। बगैर परीक्षा के छात्र प्रोन्नत कर दिए गए। जबकि ऐसे छात्रों ने परीक्षा फार्म भरते समय परीक्षा शुल्क भी जमा किया था। छात्र लगातार मांग कर रहे थे कि जब परीक्षा नहीं हुई तो परीक्षा शुल्क क्यों लिया गया। इसे देखते हुए विवि को छात्रहित में निर्णय लेना पड़ा। अब अगले साल इन छात्रों की परीक्षा होगी तो उसमें उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा जिन छात्रों ने कई सेमेस्टर में विशेष बैक पेपर परीक्षा फार्म भर दिया था, उसमें छात्र केवल एक सेमेस्टर की परीक्षा देंगे। बाकी सेमेस्टर का परीक्षा शुल्क वापस किया जाएगा। विश्वविद्यालय की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के पांच करोड़ एरियर भुगतान को लेकर भी एक कमेटी गठित कर दी गई है। साथ ही विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में फीस के निर्धारण के लिए एक पांच सदस्यी कमेटी गठित की गई है। छात्रों की ओर से विभिन्न मद में अधिक फीस लेने की शिकायत की गई है। पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में सर्टिफिकेट कोर्स की 20 हजार और डिप्लोमा कोर्स में 35 हजार रुपये फीस निर्धारित की गई है। पत्रकारिता विभाग में हर महीने पत्रिका के प्रकाशन के लिए छह हजार रुपये आवंटित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी