CCSU: नए कुलपति की नियुक्‍ति तक प्रो. तनेजा सीसीएसयू के कुलपति बने रहेंगे

चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्‍त होने तक प्रो. एनके तनेता कुलपति बने रहेंगे। 28 नवंबर को उनका कार्यकाल खत्‍म हो रहा था। राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने नियमित कुलपति नियुक्‍त होने में अभी कुछ समय लगने की संभावना जताई है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 04:04 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 04:04 PM (IST)
CCSU: नए कुलपति की नियुक्‍ति तक प्रो. तनेजा सीसीएसयू के कुलपति बने रहेंगे
प्रो. तनेजा सीसीएसयू के कुलपति बने रहेंगे।

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्‍त होने तक प्रो. एनके तनेता कुलपति बने रहेंगे। 28 नवंबर को उनका कार्यकाल खत्‍म हो रहा था। राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने नियमित कुलपति नियुक्‍त होने में अभी कुछ समय लगने की संभावना जताई है।

इसे देखते हुए राज्‍यपाल ने नए कुलपति के नियुक्‍ति होने तक या अग्रिम आदेशों तक (जो भी पहले हो) कुलपति पद के दायित्‍यों का निर्वहन करेंगे। विश्‍वविद्यालय में प्रो. एनके तनेजा विश्‍वविद्यालय के स्‍थापना से लेकर अब तक सबसे लंबे समय तक कुलपति की जिम्‍मेदारी संभालने का रिकार्ड बना चुके हैं। सबसे पहले वह वर्ष 2010 में एक माह के लिए कार्यवाहक कुलपति रहे थे। फिर नवंबर 2010 से मई 2011 तक कुलपति रहे। तीसरी बार अगस्‍त 2015 से वह नियमित कुलपति हैं। सात साल से अधिक समय से वह कुलपति बने हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी