बिजनौर: डाकघरों से नहीं हो रही रजिस्ट्री, ग्राहक परेशान, प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई शिकायत

बिजनौर में नजीबाबाद के डाकघरों से रजिस्ट्री करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डाकघरों में बार कोड उपलब्‍ध नहीं हैं। इस मामले में आरटीआइ कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत की गई है।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:38 PM (IST)
बिजनौर: डाकघरों से नहीं हो रही रजिस्ट्री, ग्राहक परेशान, प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई शिकायत
रजिस्ट्री के लिए बारकोड की उपलब्‍धता न होने के कारण परेशानी

बिजनौर, जेएनएन। नजीबाबाद के डाकघरों से रजिस्ट्री करने में लोगों को मुश्‍किल आ रही है। इसके स्‍थान पर स्‍पीड पोस्‍ट करने पर उन्‍हें अतिरिक्‍त धनराशि खर्च करनी पड़ रही है। रजिस्ट्री के लिए बारकोड की उपलब्‍धता न होने के कारण परेशानी आ रही है। आरटीआइ कार्यकर्ता ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की है। यह है मामला

नजीबाबाद के आदर्शनगर निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत भेजकर कहा है कि वह मंगलवार को नजीबाबाद में आकाशवाणी केंद्र के नजदीक स्थित डाक विभाग की इंडस्ट्रियल शाखा पर गए थे। उन्होंने डाकघर पर मौजूद डाक कर्मियों को रजिस्ट्री करने के लिए कहा था। इस दौरान पोस्टमाटर ने बताया कि रजिस्ट्री के बारकोड उपलब्ध नहीं हैं। केवल स्पीड पोस्ट के बारकोड उपलब्ध हैं। इस कारण स्पीड पोस्ट करना ही संभव है। आरटीआइ कार्यकर्ता ने शिकायत में कहा है कि रजिस्ट्री के बारकोड नहीं होने के कारण ग्राहकों को स्पीड पोस्ट करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क वहन करने पर विवश होना पड़ रहा है। आरटीआइ कार्यकर्ता ने पूरे मामले की जांच कराकर डाकघर पर रजिस्ट्री के लिए अविलंब बारकोड की पर्याप्त उपलब्‍धता की मांग की है।

chat bot
आपका साथी