Mission 2022 : प्रियंका वाड्रा का 29 सितंबर को मेरठ आना तय, जनसभा से करेंगी चुनावी आगाज

मेरठ से 29 सितंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा जनसभा से चुनावी आगाज करेंगी। शनिवार को इसी सिलसिले में कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सहप्रभारी धीरज गुर्जर मेरठ पहुंचे। उन्होंने पीएल शर्मा स्मारक में वेस्‍ट यूपी के नेताओं के साथ तैयारी को लेकर बैठक की।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 12:00 AM (IST)
Mission 2022 : प्रियंका वाड्रा का 29 सितंबर को मेरठ आना तय, जनसभा से करेंगी चुनावी आगाज
मेरठ से 29 सितंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा जनसभा को संबोधित करेंगी।

मेरठ, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में निकाली जाने वाली संकल्प यात्राओं के सहारे कांग्रेस जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी। इसका आगाज मेरठ से 29 सितंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा करेंगी। शनिवार को इसी सिलसिले में कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सहप्रभारी धीरज गुर्जर मेरठ पहुंचे।

जनसभा को लेकर तैयारियांं शुरू 

उन्होंने पीएल शर्मा स्मारक में समीक्षा बैठक की। इस दौरान मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, सम्भल, गौतमबुद्ध नगर के जिला व शहर अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व विधायकों के साथ तैयारियों पर चर्चा की। धीरज गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस पूरी ऊर्जा के साथ विधानसभा चुनाव मैदान में उतर चुकी है। शीघ्र ही 18 हजार किमी. की यात्रा उत्तर प्रदेश में शुरू होगी। मेरठ में होने वाली जनसभा उसी यात्रा का आगाज होगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र में किए वादों को हर कीमत में पूरा करती है। छत्तीसगढ़, राजस्थान राज्य इसके उदाहरण हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने कहा कि प्रियंका वाड्रा की मेरठ जनसभा एतिहासिक होगी। बैठक में प्रदेश महासचिव विदित चौधरी व संजीव शर्मा, प्रदेश सचिव जिला प्रभारी अजीत द्दोला व शहर प्रभारी नसीम खान, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व विधायक गजराज सिंह व फूल कुंवर विशेष रूप से रहे। बैठक के बाद जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के साथ राष्ट्रीय सचिव ने जनसभा के लिए वैशाली ग्राउंड या हापुड़ रोड पर सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने मैदान का मौका मुआयना किया। इन्हीं दोनों में से एक स्थान पर जनसभा हो सकती है। हालांकि अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है। वहीं धीरज गुर्जर का जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी आदि ने जोरदार स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी