प्रधान संगठन की बैठक..सम्मेलन सफल बनाने की अपील

मेरठ जेएनएन। लावड़ के मीठेपुर गांव में रविवार को प्रधान संगठन के मंडल अध्यक्ष के आवास पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 01:44 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 01:44 AM (IST)
प्रधान संगठन की बैठक..सम्मेलन सफल बनाने की अपील
प्रधान संगठन की बैठक..सम्मेलन सफल बनाने की अपील

मेरठ, जेएनएन। लावड़ के मीठेपुर गांव में रविवार को प्रधान संगठन के मंडल अध्यक्ष के आवास पर एक बैठक का आयोजन रखा गया। जिसमें संगठन के मंडल अध्यक्ष पदमेंद्र सिंह चेयरमैन ने की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। पदाधिकारियों ने जिला स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानों को 30 हजार रूपये मानदेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य को पांच हजार व ग्राम पंचायत सदस्य को दो हजार रुपये मानदेय दिए जाने, राशन डीलरों को सत्यापन करने, लेखपाल द्वारा ग्राम पंचायतों की भूमि का ब्यौरा देने, प्रधानों को सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की मांग की गई। बैठक में शौचालय, स्कूलों की बिजली, पंचायत सहायक का मानदेय सरकार स्वयं उठाने की भी मांग की। बैठक में डा. दिनेश शर्मा, उपेंद्र भराला, विलियम प्रधान, मनोज, संदीप चौधरी, गुरविद्र, कुलदीप, रोबिन, आशु त्यागी, असलम मौजूद रहे।

रालोद नेताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान : राष्ट्रीय लोकदल की 25 अक्टूबर को दबथुवा में होने वाली आशीर्वाद पद यात्रा को सफल बनाने के लिए रालोद नेताओं जुटे हुए हैं। रविवार को रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के लावड़, मवीमीरा, समसपुर, देदवा सहित आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान राहुल देव ने भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने गैस, पेट्रोल-डीजल, सरसो तेल की बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी, किसान व दलितों पर अत्याचार को लेकर भाजपा पर सवाल उठाए। उन्होंने ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। इस दौरान अजीज सैफी, ऋषिपाल, इरशाद रिजवी, रोहित राणा, अक्षय बफावत, चन्द्रस्वामी, मनजीत, अमित, जुल्फिकार, हसरत, धर्मेंद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी