प्राथमिक शिक्षकों ने मांगों को लेकर दिया धरना

प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में मंगलवार को मवाना खुर्द स्थित बीआरसी कार्यालय प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 07:50 PM (IST)
प्राथमिक शिक्षकों ने मांगों को लेकर दिया धरना
प्राथमिक शिक्षकों ने मांगों को लेकर दिया धरना

मेरठ,जेएनएन। प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में मंगलवार को मवाना खुर्द स्थित बीआरसी कार्यालय पर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया और चेतावनी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं होती हैं तो जिला स्तर पर प्रदर्शन कर धरना दिया जाएगा।

संघ से जुड़े शिक्षक मंगलवार को बीआरसी कार्यालय पर एकत्र हुए और सामूहिक बीमा की धनराशि 10 लाख रुपये किये जाने, वाíषक प्रविष्टि का शासनादेश वापस लेने, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक-2021 वापस लेने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 15 हजार रुपये वेतन देने व मृतक शिक्षा मित्र, अनुदेशक व शिक्षकों के आश्रितों को नौकरी दिये जाने आदि मांगों को लेकर धरना दिया। धरने पर राकेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष मनु काकरान, अरुण कुमार आदि ने शिक्षकों को संबोधित किया। धरना लगभग दो घंटे से अधिक चला। धरने पर सभी शिक्षक मौजूद रहे।

परीक्षितगढ़ : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में परीक्षितगढ़ की ब्लाक स्तरीय इकाई ने बीआरसी कार्यालय पर मंगलवार को 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लाक के शिक्षकों ने धरना दिया। ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने अपनी मांगो को विस्तार से बताया। धरने मे निर्णय लिया गया कि अगर सरकार उनकी मांगों को स्वीकार नही करती है तो जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर अब्दुल बारी, मनोज कुमार, विनोद कुमार, राहुल कुमार, संजय, राजीव, जोगेंद्र, शिवकुमार कश्यप, ममता अग्रवाल, सुबोध यादव, शबाना, रेणुका, सुधा, वसीम आदि मौजूद रहे।

बीआरसी कार्यालय पर शिक्षकों का धरना: कस्बे के चर्च रोड स्थित बीआरसी पर मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाववधान में पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने धरना दिया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ के आह्वान पर ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह व ब्लाक मंत्री संजीव कुमार के नेतृत्व में बीआरसी कार्यालय पर शिक्षक व शिक्षिकाओं ने धरना दिया। जिसमें उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांग रखी। गीता सचदेवा, इरफान, अनुज भारद्वाज, संध्या शर्मा, सुनील कुमार, ललिता, सबिहा, मोनिका व नीलम आदि रहे।

chat bot
आपका साथी