मेरठ के कैली में कोरोना से राहत के लिए खड़ी तपस्या कर रहे पुजारी Meerut News

जहां एक ओर पूरा विश्‍व कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी मेरठ के कैली गांव में एक पुजारी जी ने इस नवरात्र खड़े होकर देवी आराधना करने का संकल्‍प लिया है। ये पुजारी नौ दिनों तक खड़ी तपस्‍या कर कोरोना से राहत की याचना करेंगे।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:21 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 10:21 AM (IST)
मेरठ के कैली में कोरोना से राहत के लिए खड़ी तपस्या कर रहे पुजारी Meerut News
मेरठ के कैली गांव में एक पुजारी कोरोना राहत के लिए खड़ी तपस्‍या कर रहे हैं।

मेरठ, जेएनएन। कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों का राहत के लिए मेरठ के खरखौदा में एक पुजारी नवरात्र में खड़ी तपस्‍या कर रहे हैं। कैली गांव में जाहरवीर मंदिर के पुजारी ओम नाथ महाराज इस बार पहले नवरात्रि से खड़ी तपस्या कर रहे हैं।

9 दिनों तक खड़ी तपस्‍या

उन्होंने बताया कि कोरोना ने देश के साथ-साथ पूरे विश्व को झकझोर कर दिया है। इसलिए वे इस वर्ष अपने गुरु बाल योगी महंत श्री रूपनाथ महाराज जी के निर्देश पर कैली में जाहरवीर मंदिर पर पहले नवरात्रि से 9 दिन की खड़ी तपस्या पर हैं। इस दौरान वे पूजा भी कर रहे हैं। उन्होंने विश्व शांति के साथ-साथ विश्व में कोरोना से राहत की प्रार्थना की है। इस मौके पर उनके सहयोगी अरुण नाथ, अशोक नाथ,हेमनाथ,रमेश नाथ, समेत आदि लोग थे।

chat bot
आपका साथी