मेरठ कॉलेज के प्रधानाचार्य को हटाने की तैयारी

मेरठ। सोमवार को 4 बजे मेरठ कॉलेज कार्यकारिणी के सदस्यों की आकस्मिक बैठक बुलाई गई है ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Apr 2018 04:42 PM (IST) Updated:Mon, 02 Apr 2018 04:42 PM (IST)
मेरठ कॉलेज के प्रधानाचार्य को हटाने की तैयारी
मेरठ कॉलेज के प्रधानाचार्य को हटाने की तैयारी

मेरठ। सोमवार को 4 बजे मेरठ कॉलेज कार्यकारिणी के सदस्यों की आकस्मिक बैठक बुलाई गई है बैठक में कॉलेज प्राचार्य डॉ बी कुमार को हटाने के विषय में विचार किया जाएगा। कॉलेज कार्यकारिणी के सदस्य अभी पिछले महीने मुख्य परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रभारी की लापरवाही के मामले में प्राचार्य ने कार्यवाही नहीं की थी। उनकी जगह कर्मचारियों को हटा दिया था, जिससे मैनेजमेंट के लोग खफा थे मेरठ कॉलेज में यूजीसी से करीब 18 करोड़ रुपए की ग्राट आई हुई है जिसका काम होना बाकी है मैनेजमेंट पर आरोप यह भी है कि क्लास कॉलेज की प्राचार्य ईमानदार हैं। वह किसी तरह के मामलों में लिप्त नहीं है लिहाजा मैनेजमेंट उनकी जगह पर किसी और को प्राचार्य बनाना चाहता है हालाकि आयोग से भी जल्द ही मेरठ कॉलेज को नया प्राचार्य मिलने वाला है। 11 अप्रैल को विवि में बीएड की प्रवेश परीक्षा

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 11 अप्रैल को परीक्षा होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए मेरठ और सहारनपुर में कुल 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहा पर 37,500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बीएड की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में सुबह 8:00 से 11:00 और 1:00 बजे से 4:00 बजे तक होगी। विवि से संबद्ध बीएड कॉलेजों में कुल 44000 सीटें हैं जबकि आवेदनों की संख्या काफी कम है। पूरे प्रदेश में बीएड में 1 लाख 27000 सीट है जिसके लिए प्रदेश भर में लगभग एक लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मैं कुछ और नए कॉलेजों को मान्यता मिलनी बाकी है इससे नए सत्र में बीएड की सीटें और भी बढ़ सकती हैं हालाकि बीएड के कॉलेजों के सामने इस बार भी सीट भरने को लेकर चुनौती रहेगी।

chat bot
आपका साथी