गर्भवती की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार

गर्भवती की गला दबाकर हत्या पति गिरफ्तार दौराला (मेरठ) दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 08:00 AM (IST)
गर्भवती की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार
गर्भवती की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार

गर्भवती की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार

दौराला : (मेरठ) दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने पांच माह की गर्भवती की गला दबाकर हत्या कर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है।

सरधना के मोहल्ला बूढ़ा बाबू निवासी महेंद्र ने बताया कि उन्होंने पुत्री कोमल (23) की शादी 13 माह पूर्व रूहासा गांव निवासी पंकज पुत्र राजपाल से की थी। ससुराल वाले तभी से उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। वह पांच माह की गर्भवती थी। गुरुवार रात कोमल के परिजनों को फोन कर ससुराल वालों ने उसकी तबीयत खराब होने की जानकारी दी। इसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो जाने की बात बताई। वह तत्काल मौके पर पहुंचे तो ससुराल वाले फरार मिले। परिजनों के मुताबिक कोमल के शरीर पर चोट के कई निशान मिले। इस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर, सास कृष्णा, जेठ बिट्टू व जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ दौराला रितेश कुमार ने बताया कि पंकज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेटी के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को कप्तान दफ्तर पर नारेबाजी

फोटो 107

दौराला के रुहासा गांव में पांच माह की गर्भवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मायके वालों का कहना है कि ससुरालियों ने उसकी हत्या की है। शुक्रवार को मृतका के परिजन और ग्रामीण कप्तान ऑफिस पहुंचे और हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। सरधना के बिनौली रोड स्थित मौ. बूढ़ा बाबू निवासी कोमल की शादी 24 फरवरी-2018 को गांव रुहासा निवासी पंकज पुत्र राजपाल से हुई थी। कोमल के पिता महेंद्र ने बताया कि बेटी को दहेज के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। उन्होंने दौराला थाने में दहेज हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सास, ससुर, जेठ व जेठानी फरार हो गए। एसएसपी नितिन तिवारी ने दौराला थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। -जासं

chat bot
आपका साथी