प्रजापति समाज ने दिया धरना, अनुसूचित वर्ग में शामिल करने की उठाई मांग

प्रजापति महासंघ ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर कमिश्नर पार्क में सुबह से लेकर शाम तक धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:50 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:50 PM (IST)
प्रजापति समाज ने दिया धरना, अनुसूचित वर्ग में शामिल करने की उठाई मांग
प्रजापति समाज ने दिया धरना, अनुसूचित वर्ग में शामिल करने की उठाई मांग

मेरठ, जेएनएन। प्रजापति महासंघ ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर कमिश्नर पार्क में सुबह से लेकर शाम तक धरना दिया। पार्क के बाहर बड़ी संख्या में घोड़ा-तांगा खड़ा करने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। शाम को कलक्ट्रेट में अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को दिया।

कमिश्नरी पार्क में प्रजापति महासंघ के धरने के मंच से प्रदेश अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति ने कहा कि हर स्तर पर समाज का उत्पीड़न हो रहा है। प्रदेश के कई जिलों में समाज के लोगों की हत्या हो रही है। लेकिन सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है।

उधर, शाम को धरने के बाद में कलक्ट्रेट पहुंचकर महासंघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांग से संबंधित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन डीएम के. बालाजी को सौंप दिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति, वीरेंद्र कुमार, रमेश प्रजापति, जयकरण प्रजापति, सत्यवीर सिंह आदि वक्ताओं ने भी मंच से अपनी बात कही। कार्यक्रम में जिले के साथ पड़ोसी जनपदों से भी प्रजापति समाज के लोग शामिल हुए। सुबह से शाम तक रहा जाम

प्रजापति समाज के लोग सुबह से ही घोड़ा-तांगा में सवार होकर पहुंचे और कमिश्नरी पार्क के बाहर खड़ा कर दिए। घोड़ा-तांगा बड़ी संख्या में होने के कारण कमिश्नर पार्क के चारों ओर जाम की स्थिति दिनभर बनी रही। कचहरी रोड पर वाहनों की कतार लंबी रही। उधर, पार्क पर व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस भी तैनात थी, लेकिन पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाने का कोई प्रयास नहीं किया। महासंघ की मुख्य मांग

प्रजापति समाज को अनुसूचित वर्ग में शामिल कर लाभ मिले, अलग से जाति गणना कराई जाए, राजनीतिक हिस्सेदारी तय हो, केंद्र व प्रदेश की राजकीय सेवाओं में हिस्सेदारी मिले, उत्पीड़न बंद हो, मैनपुरी व लखनऊ जेल में हुई हत्या की घटना की सीबीआइ जांच हो।

chat bot
आपका साथी