दौड़ प्रतियोगिता के बहाने विपक्ष को दिखाई ताकत

लावड़ क्षेत्र के गांव अंदावली में मंगलवार को हुई दौड़ प्रतियोगिता में सरधना विधायक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 08:15 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 08:15 AM (IST)
दौड़ प्रतियोगिता के बहाने विपक्ष को दिखाई ताकत
दौड़ प्रतियोगिता के बहाने विपक्ष को दिखाई ताकत

मेरठ,जेएनएन। लावड़ क्षेत्र के गांव अंदावली में मंगलवार को हुई दौड़ प्रतियोगिता में सरधना विधायक व समर्थकों ने विपक्ष को भीड़ एकत्र कर अपनी ताकत का अहसास कराया। स्वागत कार्यक्रम के बहाने लगभग पांच किमी लंबा रोड शो निकाला गया, जिसमें युवाओं ने डीजे पर जमकर हुड़दंग मचाया।

मंगलवार को अंदावली गांव में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक संगीत सोम ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। आयोजक अंकुर डागर ने बताया कि हापुड़ के गढ़ी निवासी अभिषेक ने सबको पछाड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, चीनू कोहला ने द्वितीय व अभिषेक गोएला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को विधायक संगीत सोम ने क्रमश: 5100, 4100 और 2100 रुपये नकद इनाम दिया। कार्यक्रम से पहले लावड़ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय इंटर कालेज से सरधना विधायक संगीत सोम का जोरदार स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में बाइक, कार व ट्रैक्टर सवार कार्यकर्ताओ ने कस्बे के बाहरी छोर से गांव अंदावली तक रोड शो निकाला। डीजे की धुनों पर कार्यकर्ता जमकर थिरके। विधायक संगीत सोम भी ट्रैक्टर चलाते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अनिल सैनी, प्रमुख पति भंडारी, विधायक प्रतिनिधि संजय गुप्ता, मोहन सैनी, पृथ्वी सिंह, ओंकार आदि लोग मौजूद थे।

ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया: जानी ब्लाक में मंगलवार को क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव व बीडीओ राजीव वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। ब्लाक प्रमुख गौरव चौधरी, चरण सिंह, अंकित भडाना, रेनू गौतम, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी