स्मार्ट मीटर से जनता को लूट रहे अफसर और सरकार

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि विभाग के अधिकारी और सरकार स्मार्ट बिजली मीटर के माध्यम से आम जनता को लूट रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:09 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:09 AM (IST)
स्मार्ट मीटर से जनता को लूट रहे अफसर और सरकार
स्मार्ट मीटर से जनता को लूट रहे अफसर और सरकार

मेरठ, जेएनएन। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि विभाग के अधिकारी और सरकार स्मार्ट बिजली मीटर के माध्यम से आम जनता को लूट रहे हैं। यह मीटर 30 फीसद अधिक तेज गति से बिल बना रहा है। आम जनता से वसूली गई अतिरिक्त राशि को ब्याज समेत वापस करने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

गुरुवार को जिमखाना मैदान स्थित अपार चेंबर में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ओपी संत और महासचिव अभिषेक द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता की। इसमें कहा कि प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को सरकार खुलेआम लूट रही है। जांच में 30 फीसद की गड़बड़ी मिली है। इस दौरान बिजली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए पार्टी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 7985319984 जारी किया गया है। व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देशवीर सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गौहर रजा सिद्दीकी, मंडल अध्यक्ष सुशील पटेल, कैंट विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह, दीपक चौहान, विजेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी