आधार कार्ड संशोधन के लिए डाक विभाग का विशेष अभियान आज, पढि़ए पूरी जानकारी Meerut News

आधार कार्ड बनवाने की समस्याओं व शिकायतों को देखते हुए शनिवार को डाक विभाग विशेष अभियान चलाएगा। आज शहर और देहात क्षेत्र के 21 डाकघरों में सुबह आठ से अंतिम आवेदन तक यह काम किया जाएगा। सभी लोग डाकघर में आवेदन कर सकते हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:18 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:18 AM (IST)
आधार कार्ड संशोधन के लिए डाक विभाग का विशेष अभियान आज, पढि़ए पूरी जानकारी Meerut News
आज कई डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने का काम चलेगा।

मेरठ, जेएनएन। अब आपको अपने आधार कार्ड बनवाने में कोई समस्‍या नहीं आएगी। आधार कार्ड की समस्याओं व शिकायतों को देखते हुए शनिवार को डाक विभाग विशेष अभियान चलाएगा। शहर व देहात क्षेत्र के 21 डाकघरों में सुबह आठ से अंतिम आवेदन तक आधार कार्ड संशोधन का कार्य प्रमुखता से किया जाएगा।

मेरठ मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर वीर सिंह ने बताया कि नये आवेदन की अपेक्षा डाकघरों पर पुराने आधार कार्डों में संशोधन के आवेदक अधिक पहुंचते हैं। ऐसे आवेदकों को परेशानी न हो। इसलिए शनिवार को सुबह आठ बजे से आधार कार्ड में संशोधन कार्य किया जाएगा। संशोधन के अंतिम आवेदन तक डाकघरों में कार्य जारी रहेगा।

इन डाकघरों में होगा संशोधन आधार कार्ड संशोधन के लिए शहर और छावनी के दोनों प्रधान डाकघरों के अलावा कचहरी, मोदीपुरम, परतापुर, मेडिकल कालेज, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, दौराला, साकेत, किठौर, सरधना, गांधी आश्रम, हस्तिनापुर, सरधना चौक बाजार, बुढाना गेट, सरुरपुर खुर्द, वेस्टर्न कचहरी रोड, जानी खुर्द, थापरनगर, बागपत गेट व मोहिद्दीनपुर आदि उप डाकघरों में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।  

chat bot
आपका साथी